Samachar Nama
×

IPL 2025 से पहले यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने Rishabh Pant को दिया खास गिफ्ट, जानिए क्या कुछ मिला
 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम नए कप्तान के साथ उतरने वाली है। संजीव गोयनका की मालिकाना हक वाली लखनऊ की टीम ने मेगा ऑक्शन में बड़ी रकम खर्च करके ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया है।

IPL 2025 में रोहित शर्मा तोड़ देंगे अपने इस खास दोस्त का रिकॉर्ड, करेंगे ये बड़ा कारनामा
 

SSS

आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के सभी खिलाड़ी सपोर्ट स्टाफ और टीम के मालिक संजीव गोयनका ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान ही योगी आदित्यानाथ ने एलसीजी के कप्तान ऋषभ पंत  को खास गिफ्ट भी दिया। ऋषभ पंत ने मुलाकात के बाद खुद इसका खुलासा किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर गिफ्ट की तस्वीर साझा की है।पंत को तोहफे में भगवान राम की मूर्ति मिली है।

IPL 2025 का ओपनिंग और फाइनल मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर खेला जाएगा, जानिए कैसा है इस मैदान का रिकॉर्ड
 

https://samacharnama.com/

गौरतलब हो कि आईपीएल में कई सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत अब इस सीजन से लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करेंगे। उन्हें फ्रेंचाइजी ने 27 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। आईपीएल मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत के 27 करोड़ में खरीदकर अपने साथ जोड़ा है।

NZ VS PAK दूसरे टी 20 में भी पाकिस्तान के उड़े परखच्चे, न्यूजीलैंड से फिर मिली शर्मिंदगी वाली हार
 

https://samacharnama.com/

ऋषभ पंत आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि इस बार उनके लिए नई चुनौती होने वाली है। पिछले सीजन पंत ने 13 मैच में 40.54 की शानदार औसत के साथ 446 रन बनाए थे, जिसमें 3 अर्धशतक भी दर्ज थे।ऋषभ पंत के ओवर ऑल आईपीएल करियर की बात करें तो 111 मैचों में 35.31 की औसत और 148.94 की स्ट्राइक रेट के साथ 3284 रन बनाए हैं। इस दौरान 18 अर्धशतक और एक शतक लगाया है। 

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags