Samachar Nama
×

IPL 2025 के ओपनिंग मैच में होगी KKR vs RCB की टक्कर, जानिए अब तक किस टीम का पलड़ा रहा है भारी
 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2025 की शुरुआत शनिवार, 22 मार्च से होने जा रही है। सीजन के पहले ही मैच के तहत केकेआर का सामना आरसीबी से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में टक्कर देखने को मिलेगी। लेकिन मैच से पहले सवाल यह है कि किस टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है। गौर किया जाए तो हेड टू हेड रिकॉर्ड कोलकाता का पलड़ा भारी है।

IPL 2025 में MS Dhoni तबाही मचाने को तैयार, ये तीन रिकॉर्ड ध्वस्त कर मचा देंगे तहलका
 

https://samacharnama.com/

तीन बार खिताब जीत चुकी केकेआर गत चैंपियन है। ऐसे में इस सीजन के तहत वह चैंपियन टीम की तरह खेलेगी। दूसरी ओर आरसीबी ने अभी तक पहला खिताब भी नहीं जीता है। दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर गौर करें तो अभी तक कुल 34 मैच इनके बीच खेले गए हैं। इनमें से जहां 20 मुकाबलों के तहत केकेआर ने जीत दर्ज की है, जबकि आरसीबी ने 14 मुकाबलों में जीत अपने नाम की है।

टीम से ड्रॉप होने के बाद भी नहीं सुधरे Babar Azam, इस मैच में फ्लॉप होकर कटाई अपनी नाक
 

https://samacharnama.com/

दोनों टीमों के बीच पहला मैच साल 2008 में खेला गया, जहां केकेआर को जीत मिली थी।उस मैच में ब्रेंडन मैकुलम ने 158* रनों की शानदार पारी खेली थी। आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला केकेआर के खिलाफ जमकर चलता है। उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

IPL से भी पहले IND vs ENG टेस्ट सीरीज को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, जानिए किस टीम को मिलेगी जीत
 

https://samacharnama.com/

आरसीबी के खिलाफ विराट कोहली ने 962 रन बनाए हैं। वहीं केकेआर की ओर से घातक ऑलराउंडर सुनील नरेन ने RCB के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। सुनील नरेन ने आरसीबी के खिलाफ अभी तक 26 विकेट लिए हैं।आईपीएल के 18 वें सीजन के तहत अब कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है, यह देखना बड़ा ही दिलचस्प रहने वाला है।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags