IPL से भी पहले IND vs ENG टेस्ट सीरीज को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, जानिए किस टीम को मिलेगी जीत
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। इस टी 20 लीग में भारतीय टीम समेत दुनिया भर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। आईपीएल के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया टेस्ट सीरीज इंग्लैंड दौरे पर जाकर खेलेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी गई है। पूर्व क्रिकेटर और कोच डैरेन लेहमैन ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि इंग्लैंड की टीम भारत को हरा देगी।
IPL 2025 मुंबई इंडियंस को अचानक बदलना पड़ा कप्तान, हार्दिक की जगह सूर्या को मिली कमान
उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा,'भारत एक बहुत अच्छी क्रिकेट टीम है, लेकिन इंग्लैंड अपने घर में जीतेगा। ऐसा ही होता है। मुझे लगता है कि वे गर्मियों में हावी रहेंगे और बहुत सारे सवालों को खत्म कर देंगे - फिर ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे जहां असली सवाल शुरू होते हैं। वे एक वनडे टीम के रूप में वापसी करेंगे और मुझे नहीं लगता है कि वे इस गर्मी में कोई मैच हारेंगे।
IPL 2025 से पहले धोनी ने फिर दिखाया हेलिकॉप्टर शॉट, गगनचुंबी छक्का जड़ लूटी महफिल, देखें वीडियो
गौरतलब हो कि साल 2021 में पिछले इंग्लैंड दौरे पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल की थी। लेकिन कोविड 19 के चलते मैनचेस्टर में सीरीज का आखिरी टेस्ट उस नहीं हो सका था। टेस्ट सीरीज को अगले साल के लिए स्थगित किया गया था।
IPL 2025 की Opening Ceremony होगी बेहद खास, बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेकर फैंस को दिया तोहफा
इसके बाद इंग्लैंड ने एजबेस्टन में आखिरी टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी और 2-2 की बराबरी के साथ सीरीज खत्म हुई है।इस साल भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में जबरदस्त टक्कर की उम्मीद पूरी तरह से की जा सकती है।