IPL 2025 मुंबई इंडियंस को अचानक बदलना पड़ा कप्तान, हार्दिक की जगह सूर्या को मिली कमान
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2025 की शुरुआत तो 22 मार्च से होने वाली है, लेकिन मुंबई इंडियंस को पहला मैच 23 मार्च को खेलना है। मुंबई इंडियंस को अपना पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलना है। बड़ी ख़बर सामने आई है कि इस मैच से मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या बाहर रहेंगे। इस मैच के तहत सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
IPL 2025 से पहले धोनी ने फिर दिखाया हेलिकॉप्टर शॉट, गगनचुंबी छक्का जड़ लूटी महफिल, देखें वीडियो
हार्दिक पांड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद यह खुलासा किया है कि वह पहले मैच में नहीं खेलेंगे। बता दें कि हार्दिक पांड्या को पिछले सीजन में 3 बार बतौर कप्तान एक ही गलती दोहराने की सजा मिली है। आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या को स्लो ओवर रेट के लिए दोषी पाया गया था। आईपीएल नियमों के हिसाब से उन पर एक मैच का बन लगाया गया था।
IPL 2025 की Opening Ceremony होगी बेहद खास, बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेकर फैंस को दिया तोहफा
हार्दिक पांड्या पिछले सीजन के अपने आखिरी मैच में इस अपराध के दोषी पाए गए थे और इस वजह से ही उन पर एक मैच का बैन था। अब वह आईपीएल 2025 का अपना पहला मैच नहीं खेल पाएंगे।हार्दिक पंड्या ने माहेला जयवर्धने के साथ मुंबई में किए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नए कप्तान को लेकर खुलासा किया।
IPL 2025 में KKR vs LSG के मैच पर मंडराया संकट, तारीख या वेन्यू में हो सकता है बदलाव
उन्होंने कहा कि अगर मैं नहीं रहूंगा तो सूर्यकुमार यादव पहले मैच में बागडोर संभाल सकते हैं।बता दें कि सूर्यकुमार यादव भारत की टी 20 कप्तान हैं । उनके पास कप्तानी का अनुभव है। आईपीएल का पिछले सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खराब रहा था, लेकिन इस बार टीम की निगाहें जीत के साथ आगाज करने पर होंगी।