IPL 2025 का ओपनिंग और फाइनल मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर खेला जाएगा, जानिए कैसा है इस मैदान का रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2025 में कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम काफी अहम रहने वाला है। क्योंकि 18 वें सीजन के यहां कुल 9 मैच खेले जाएंगे। इस मैदान पर ओपनिंग मैच और फाइनल मैच के साथ-साथ क्वालीफायर 2 भी यहीं खेला जाएगा। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में केकेआर का घरेलू मैदान है। आईपीएल 2025 के पहले मैच में इसी मैदान पर गत चैंपियन केकेआर का सामना 22 मार्च को आरसीबी से होगा।
NZ VS PAK दूसरे टी 20 में भी पाकिस्तान के उड़े परखच्चे, न्यूजीलैंड से फिर मिली शर्मिंदगी वाली हार
लेकिन इससे पहले मैदानों के कुछ आंकड़ों पर गौर कर रहे हैं। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गाडन्स मैदान पर कुल 92 आईपीएल मैच खेले गए हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जहां 38 मैच जीते हैं जो 40.86 प्रतिशत है। इस मैदान पर ही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 55 मुकाबले जीते हैं जो 59.14 प्रतिशत है।
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर कंगाल हुआ पाकिस्तान, फायदे की जगह हो गया इतने करोड़ का नुकसान
ईडन गार्डन्स मैदान पर टॉस जीतने वाले कप्तान का जीत प्रतिशत 52.69 है, यानी 49 बार वो टीम जीती है जिसके कप्तान ने टॉस जीता। यहां 44 बार वो टीम जीती है, जिसने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में टॉस हारा है। इस मैदान पर हाईस्कोर 262 रन और लोएस्ट स्कोर 49 है।
IPL 2025 में कितने बजे से शुरू होंगे मुकाबले, जानिए मैचों का टाइमिंग और कैसे देखें लाइव
ईडन गार्डन्स मैदान पर आरसीबी के मौजूदा कप्तान रजत पाटीदार के नाम सबसे बड़ा निजी स्कोर 112 रन का दर्ज है। वहीं बेस्ट बॉलिंग फिगर सुनील नरेन के नाम दर्ज है, उन्होंने यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ 19 रन देकर 5 विकेट लिए थे। पिछले सीजन की चैंपियन टीम इस मैदान पर एक बार फिर पूरा फायदा उठाना चाहेगी। केकेआर की निगाहें चौथे खिताब पर रहने वाली हैं।
ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर IPL 2025 में होने वाले मैचों की लिस्ट
22 मार्च- KKR vs RCB (7:30)
3 अप्रैल - KKR vs SRH (7:30)
6 अप्रैल - KKR vs LSG (3:30)
21 अप्रैल - KKR vs GT (7:30)
26 अप्रैल - KKR vs PBKS (7:30)
4 मई - KKR vs RR (3:30)
7 मई - KKR vs CSK (7:30)
23 मई - क्वालीफायर 2 (7:30)
25 मई - आईपीएल फाइनल (7:30)