IPL 2025 में कितने बजे से शुरू होंगे मुकाबले, जानिए मैचों का टाइमिंग और कैसे देखें लाइव
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2025 का आगाज होने में अब चंद दिन ही बाकी रह गए हैं। 18 वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। पहले ही मैच के तहत केकेआर और आरसीबी के बीच मैच खेला जाएगा। सीजन का आगाज होने से पहले हम यहां बता रहे हैं कि आईपीएल मैच कितने बजे से शुरू होंगे। बता दें कि उद्धाटन मैच के दिन टॉस से पहले ओपनिंग सेरेमनी के कुछ कार्यक्रम भी होने हैं।
पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर पर ICC ने की बड़ी कार्रवाई, जानिए क्या है पूरा मामला
अगर मैच की टाइमिंग की बात करें तो मुकाबला शाम को ठीक साढ़े सात बजे से शुरू हो जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी सात बजे टॉस होगा। जैसे की आपको बता दें कि पहले दिन कुछ प्रोग्राम होंगे और इसलिए केकेआर और आरसीबी के उद्धाटन मैच में कुछ मिनट की देरी भी हो सकती है। आईपीएल के 18 वें सीजन में शाम को होने वाले सभी मैच में सात बजे टॉस और साढ़े सात बजे पहली बॉल फेंक दी जाएगी।
आईपीएल में डबल हेडल वाले दिन यानि दिन में होने वाले मैच की बात करें तो दिन के पहले मैच के लिए दोपहर तीन बजे टॉस होगा और ठीक साढ़े तीन बजे से मैच शुरू हो जाएगा। आईपीएल 2025 में पहले दिन पहला मैच जहां केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा।
IPL 2025 Opening Ceremony में लगेगा ग्लैमर्स का तड़का, ये स्टार्स देंगे धांसू परफॉर्मेंस
वहीं दूसरे दिन यानि 23 मार्च के दिन में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी। उसी दिन शाम को चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा।आईपीएल 2025 के मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स 18 के टीवी चैनलों पर होगा। साथ ही जियो सिनेमा और जियोहॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने को मिल सकती है।