Axar Patel ने टी 20 क्रिकेट में रचा इतिहास, गेंद और बल्ले से कर दिया ये बडा कमाल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने जहां 6 विकेट से जीत दर्ज की।वहीं अक्षर पटेल प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 17 देकर दो विकेट लिए। मैच में दो विकेट लेते ही उन्होंने टी 20 क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए। वह टी 20 क्रिकेट में 200 विकेट और दो हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। अक्षर पटेल ने इतिहास रच दिया है।
टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों के मुरीद हुए कप्तान Rohit Sharma, तारीफ में जमकर पढ़े कसीदे
उन्होंने इस मामले में रविंद्र जडेजा की बराबरी कर ली ।अक्षर पटेल ने भारत के लिए 2015 में टी 20 डेब्यू किया था।इसके बाद उन्होंने भारत के लिए 52 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 49 विकेट हासिल किए हैं और कुल 361 रन बनाए हैं। वह बेहतरीन गेंदबाजी करने के साथ ही निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर लेते हैं।
Yashasvi Jaiswal ने खुद किया खुलासा, बताया किस प्लेयर से मिली थी तूफानी पारी खेलने की सलाह
अक्षर पटेल काफी उपयोगी खिलाड़ी हैं और टीम इंडिया के लिए मैच विनर प्रदर्शन करते रहे हैं।बता दें कि भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरा टी 20 मैच जीतने के साथ ही सीरीज में 2-0 के अजेय बढ़त हासिल कर ली है ।
अचानक बुरी तरह से संकट में फंसी टीम, T20 सीरीज के बीच कप्तान का होना पड़ेगा बाहर
भारत ने मोहाली में खेले गए पहले टी 20 मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।वहीं इसके बाद दूसरे टी 20मैच के तहत भी 6 विकेट से ही जीत दर्ज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में की।भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा और आखिरी टी 20 मैच 17 जनवरी को बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।