'अब किसके सिर फूटेगा ठीकरा', दूसरे मैच मैच में भी शून्य पर आउट हुए Rohit Sharma तो फैंस ने लगा डाली जमकर क्लास
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा की टी 20 टीम में धमाकेदार वापसी नहीं हो पाई। रोहित शर्मा ने 14 महीने बाद वापसी तो की,लेकिन लगातार दो मैच से वह खाता नहीं खोल पाए। अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी 20 मैच में रोहित शर्मा बिना खाता खोले रन आउट हो गए थे।
सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान में घुसा शख्स, लाइव मैच में Virat को लगाया गले, देखें वायरल VIDEO

तब रोहित शर्मा के आउट होने के पीछे की वजह गिल को माना गया था, क्योंकि दोनों खिलाड़ियों के बीच कन्फूज़न हो गया था। अब दूसरे टी 20 मैच के तहत भी रोहित शर्मा पहली गेंद पर आउट हो गए। दूसरे मैच में जिस तरह से रोहित शर्मा आउट हुए, उससे फैंस बुरी तरह भड़क गए।रोहित शर्मा से फैंस पूछ रहे कि पहले टी 20 मैच में तो गिल को दोषी ठहराया गया था, लेकिन दूसरे मैच में जैसे वह गोल्डन डक का शिकार हुए हैं, उसका दोषी कौन है।
IND vs AFG सीरीज जीतने के बाद महाकाल की शरण में पहुंचे भारतीय प्लेयर्स, सामने आया भस्म आरती का VIDEO

दूसरे मैच में अफगानिस्तान के गेंदबाज फजलहक फारुखी ने रोहित को बोल्ड किया।बता दें कि रोहित शर्मा का टी 20 में लगातार खराब प्रदर्शन चिंता की बात है ।अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टीम कोई टी 20अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेलेगी। टी 20 विश्व कप से पहले रोहित शर्मा को खुद को साबित करने होगा।
Rohit Sharma बने भारत के सबसे सफल T20 कप्तान, हिटमैन ने धोनी के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी

अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी 20 मैच में रोहित शर्मा के ऊपर दमदार प्रदर्शन करने का दबाव रहने वाला है।माना जा रहा है कि टीम इंडिया टी 20 विश्व कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में उतर सकती है।बता दें कि भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
Rohit Sharma dismissed for a golden duck. pic.twitter.com/7OL4uzq26n
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 14, 2024


