Samachar Nama
×

अचानक बुरी तरह से संकट में फंसी टीम, T20 सीरीज के बीच कप्तान का होना पड़ेगा बाहर
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2024 की तैयारी में टीमें जुटी हुई हैं।एक तरफ भारतीय टीम जहां अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेल रही है।दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेल रही है। पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज के पहले दो मैच न्यूजीलैंड की टीम जीत चुकी है। लेकिन अब कीवी टीम के लिए बुरी ख़बर यह है कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन टी 20 सीरीज के बाकी बचे हुए मैचों से बाहर हो सकते हैं।

https://samacharnama.com/

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से ही बतौर कप्तान केन विलियमसन की वापसी हुई थी।टी 20सीरीज का पहला मैच केन विलियमसन के लिए ठीक ठाक रहा था,  लेकिन दूसरे मैच में उन्हें चोट लग गई थी। दूसरे मैच में जब वे बल्लेबाजी कर रहे थे, उस वक्त उनकी दाहिनी हैमस्ट्रिंग में जकड़न हुई और इसके बाद से वे बाहर चले गए थे

https://samacharnama.com/

इसके बाद उनकी वापसी नहीं हुई थी और टिम साऊदी ने कप्तानी की थी। जब विलियमसन बाहर गए तब वह 15 गेंद में 26 रन बनाकर खेल रहे थे।उम्मीद थी कि उनकी वापसी होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

IND Vs AFG यशस्वी जायसवाल ने तूफानी पारी खेल लूटी महफिल, इस स्टार खिलाड़ी की बढ़ गई टेंशन
 

https://samacharnama.com/

गौरतलब हो कि पिछले कुछ समय से केन विलियमसन चोटों से जूझ रहे हैं।वह वापसी तो करते हैं, लेकिन फिर से चोटिल हो जाते हैं।इससे उनका करियर भी प्रभावित हो रहा है और टीम के सामने भी समस्या खड़ी हो जाती है।टी 20 विश्व कप 2024 में बेहद कम समय रह गया है। टूर्नामेंट का आयोजन जून में होना है। ऐसे में  केन विलियमसन का जल्द फिट होना कीवी टीम के लिए भी जरूर हो जाता है।

 Kane Williamson

Share this story

Tags