Samachar Nama
×

IND Vs AFG यशस्वी जायसवाल ने तूफानी पारी खेल लूटी महफिल, इस स्टार खिलाड़ी की बढ़ गई टेंशन
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी 20मैच में यशस्वी जायसवाल को मौका मिला। उन्होंने ओपनिंग करते हुए तूफानी पारी खेलकर महफिल लूटी है। जायसवाल ने टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका अदा की।यशस्वी जायसवाल पहले मैच में कमर दर्द की वजह से नहीं खेले थे और उनकी जगह रोहित के साथ शुभमन गिल ने पारी का आगाज किया था।

'अब किसके सिर फूटेगा ठीकरा', दूसरे मैच मैच में भी शून्य पर आउट हुए Rohit Sharma तो फैंस ने लगा डाली जमकर क्लास
 

https://samacharnama.com/

लेकिन पहले टी 20 मैच में शुभमन गिल बड़ी पारी नहीं खेल सके और 23 रन बना सके ।फिर दूसरे टी 20 मैच में यशस्वी जायसवाल को मौका मिला और गिल को बाहर होना पड़ा। यशस्वी जायसवाल ने मौके का फायदा उठाते हुए दमदार पारी खेलने का काम किया।

सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान में घुसा शख्स, लाइव मैच में Virat को लगाया गले, देखें वायरल VIDEO
 

https://samacharnama.com/

जायसवाल ने अफगानिस्तान के खिलाफ 200 के स्ट्राइक रेट से 68 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के जड़ने का काम किया। यशस्वी जायसवाल शुभमन की जगह टीम इंडिया में फिट बैठ गए हैं।

IND vs AFG सीरीज जीतने के बाद महाकाल की शरण में पहुंचे भारतीय प्लेयर्स, सामने आया भस्म आरती का VIDEO
 

https://samacharnama.com/

ऐसे में गिल की जगह तो अब टी 20 टीम में नहीं बनती है।यही नहीं शुभमन गिल का आगामी टी 20 विश्व कप से भी पत्ता जायसवाल ही काट सकते हैं।बता दें कि टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत पिछले कुछ मैचों से शुभमन गिल ने खराब प्रदर्शन ही किया और इसलिए उन पर बाहर होने का खतरा है।यशस्वी जायसवाल अपनी शानदार फॉर्म से टीम इंडिया को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। बता दें कि जायसवाल  काफी प्रतिभावान बल्लेबाज माने जाते हैं और बेहद कम समय में उन्होंने अच्छी पहचान बना ली है।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags