Samachar Nama
×

टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों के मुरीद हुए कप्तान Rohit Sharma, तारीफ में जमकर पढ़े कसीदे 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में भारत के दो खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करके महफिल लूटी है। यही नहीं इन दोनों ही खिलाड़ियों के मुरीद कप्तान रोहित शर्मा भी हो गए। टीम इंडिया ने इंदौर में खेले गए दूसरे टी 20 मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से मात दी। मुकाबले में अफगानिस्तान ने 172 का स्कोर खड़ा किया था, इसके जवाब में टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे ने कमाल की पारियां खेली।

Yashasvi Jaiswal ने खुद किया खुलासा, बताया किस प्लेयर से मिली थी तूफानी पारी खेलने की सलाह
 

https://samacharnama.com/

यशस्वी जायसवाल ने 68 और शिवम दुबे  ने 63 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को लक्ष्य तक पहुंचाया। जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन से गदगद नजर आए। उन्होंने कहा कि , यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट और यहां तक की टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेला है।

अचानक बुरी तरह से संकट में फंसी टीम, T20 सीरीज के बीच कप्तान का होना पड़ेगा बाहर
 

https://samacharnama.com/

उसने दिखाया है कि वह क्या करने में सक्षम है। उनके पास प्रतिभा है और उनके पास शॉट्स की शानदार रेंज है। साथ शिवम दुबे पर कहा, शिवम दुबे बड़ा प्लेयर है। वह बहुत ही पावरफुल है और स्पिनर्स का अच्छे से मुकाबला कर सकता है।

'अब किसके सिर फूटेगा ठीकरा', दूसरे मैच मैच में भी शून्य पर आउट हुए Rohit Sharma तो फैंस ने लगा डाली जमकर क्लास
 

https://samacharnama.com/

यही उनकी भूमिका है और उन्होंने आकर हमारे लिए दो महत्वपूर्ण पारियां खेलीं।रोहित शर्मा तो मुकाबले में बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और गोल्डन डक का शिकार हो गए थे, लेकिन बतौर कप्तान टीम इंडिया को जीत दिलाकर खुश हैं। बता दें कि रोहित शर्मा लंबे वक्त के बाद टी 20 टीम में वापसी हुई है, लेकिन अफगानिस्तान के  खिलाफ पहले दो मैचों में वह खाता नहीं खोल सके हैं।टीम इंडिया के लिए भी यह चिंता का विषय है।
 

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags