Samachar Nama
×

Yashasvi Jaiswal ने खुद किया खुलासा, बताया  किस प्लेयर से मिली थी तूफानी पारी खेलने की सलाह
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में यशस्वी जायसवाल ने तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। 22 वर्षीय जायसवाल ने मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत दिलाई।  यशस्वी जायसवल अनफिट होने के चलते पहले मैच में नहीं खेले थे, लेकिन अब दूसरे मैच से उनकी जबरदस्त वापसी हुई है।मुकाबले में 34 गेंदों में 68 रन जायसवाल ने बनाए। मैच के बाद खुलासा भी किया कि किस प्लेयर की  सलाह की वजह से उन्होंने दमदार पारी खेली थी।


अचानक बुरी तरह से संकट में फंसी टीम, T20 सीरीज के बीच कप्तान का होना पड़ेगा बाहर
 

https://samacharnama.com/

मुकाबले के बाद बात करते हुए यशस्वी जायसवाल ने कहा, मुझे बैटिंग में काफी मजा आया। विकेट भी काफी अच्छा था। मैं ढीली गेंदों पर शॉट लगाने का प्रयास कर रहा था और मेरा ध्यान टीम को अच्छी शुरुआत देने पर था। मैंने अच्छी शुरुआत दी तो मैं लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का प्रयास कर रहा था।

'अब किसके सिर फूटेगा ठीकरा', दूसरे मैच मैच में भी शून्य पर आउट हुए Rohit Sharma तो फैंस ने लगा डाली जमकर क्लास
 

https://samacharnama.com/

मैं अपनी स्ट्राइक रेट को बेहतर बनाए रखने की कोशिश कर रहा था। साथ ही युवा स्टार खिलाड़ी ने यह भी कहा,  रोहित शर्मा सही सलाह देते हैं। रोहित शर्मा के बारे में यशस्वी ने बोलते हुए कहा कि वो कहते हैं तू जा और बिंदास खेल।

सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान में घुसा शख्स, लाइव मैच में Virat को लगाया गले, देखें वायरल VIDEO
 

https://samacharnama.com/

वह हमारी देखभाल करने के लिए मौजूद रहते हैं।अच्छा होता है अगर आपके पास उनके जैसा सीनियर होता है। यशस्वी जायसवाल ने यह भी बताया कि वह प्रैक्टिस सेशन के दौरान काफी मेहनत करते हैं और हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं। यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया में अपनी जगह स्थाई करते जा रहे हैं।यही नहीं वह आगामी टी 20 विश्व कप में भी बतौर सलामी बल्लेबाज खेल सकते हैं।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags