Sania Mirza को इस नाम से पुकारते हैं Shoaib Malik, सोशल मीडिया पर किया खुलासा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत के टेनिस स्टार और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नि सानिया मिर्जा सोमवार को अपना 35 वां जन्मदिन मना रही हैं। बता दें कि सानिया का जन्म 15 नवंबर 1986 को मुंबई में हुआ था । सानिया का पालन पोषण हैदराबाद में हुआ ।
IND VS PAK के बीच होगी द्विपक्षीय सीरीज, BCCIअध्यक्ष Sourav Ganguly ने कही ये बात

बताया जाता है कि जब वह 6 साल की थी तब उन्होंने टेनिस रैकेट थाम लिया था । सानिया अपने नाम कई खिताब कर चुकी हैं।सानिया अपने खेल -खेल के साथ निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में भी रही हैं। सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की है। वैसे सानिया के जन्मदिन मौके पर खुलासा हुआ कि शोएब मलिक सानिया को किस नाम से पुकारते हैं।
IPL 2022 RCB से Virat Kohli का बेस्ट फ्रेंड होगा बाहर? जानिए आखिर क्या है वजह

सानिया मिर्जा को उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर शोएब मलिक ने बर्थडे विश किया । शोएब मलिक ने ट्विटर पर सानिया के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे सानू। शोएब मलिक अपनी पत्नि को सानू के नाम से पुकारते हैं। बता दें कि शोएब मलिक हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ टी 20 विश्व कप का हिस्सा थे ।
PAK के खिलाफ सीरीज से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ बाहर

शोएब मलिक ने टी 20विश्व कप में बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान स्टेडियम में सानिया मिर्जा भी शोएब मलिक को चीयर करती नजर आई थीं। आपकी जानकारी लिए बता दें कि सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर से साल 2010 में शादी की थी।भारत में उनकी इस शादी का काफी विरोध किया गया था।आज भी सानिया को सोशल मीडिया पर कई बार इस बात के लिए निशाना बनाया जाता है कि उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी की है।

- HAPPY BIRTHDAY SANU ❤@MirzaSania #HappyBirthdaySania pic.twitter.com/VPTUmTA9Cw
— Shoaib Malik 🇵🇰 (@realshoaibmalik) November 14, 2021
null

