Samachar Nama
×

PAK के खिलाफ सीरीज से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ बाहर 

Tamim Iqbal के साथ सोशल मीडिया पर हुआ ऐसा, जिसकी  किसी नहीं की कल्पना

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। बांग्लादेश को पाकिस्तान के खिलाफ  सीरीज खेलनी है । इस सीरीज से पहले बांग्लादेश की टीम को बड़ा झटका लगा है।  बता दें कि अनुभवी बल्लेबाज तमीम इकबाल   अंगूठे की चोट के कारण  इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। बता दें कि तमीम इकबाल   पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी की सोच रहे  थे ।

इस WWE सुपरस्‍टार ने MS Dhoni की  फोटो की शेयर , चौंक गए क्रिकेट फैंस
 


Tamim Iqbal के साथ सोशल मीडिया पर हुआ ऐसा, जिसकी  किसी नहीं की कल्पना

 तमीम  ने सीरीज की तैयारी के लिए पिछले हफ्ते नेट सेशन  शुरु किया था, लेकिन तेज गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी करते समय में   असहज महसूस किए,इसके बाद    उनका   एक्सरा कराया गया , जिसमें उनके अंगूठे में फ्रैक्चर  का पता चला ।

T20 World Cup 2021 ऑस्ट्रेलिया के खिताब जीतने के बाद वायरल हुई Wasim Jaffer की ये मजेदार पोस्ट

Tamim Iqbal  ने बनाया  खास रिकॉर्ड, सचिन- सहवाग के खास क्लब में हुए शामिल

बीसीबी के हेड   सिलेक्टर  मन्हिजुल  ओबेदीन ने तमीम के अंगूठे की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाहर होने की पुष्टि करते हुए कहा कि  उनके अंगूठे से  सूजन नहीं गई और इसी वजह से उनका एक और एक्सरे हुआ, जिसमें पता चला कि उनके अंगूठे में  फैक्चर  हो गया है जिसका पहले पता नहीं चला था ।

टीम इंडिया का हेड कोच पद छोड़ने के बाद  Ravi Shastri को मिली अब ये नई जिम्मेदारी

tamim iqbal Shakib Al Hasan-1-

 बांग्लादेश के लिए  यह तीसरा बड़ा झटका  है क्योंकि मोहम्मद सैफुद्दीन  चोट के कारण पूरी सीरीज , जबकि  शाकिब टी 20 सीरीज से बाहर हो गए थे।शाकिब को टी 20विश्व कप 2021 के दौरान  हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी।बता दें कि पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाली है ।पाकिस्तान की टीम 19 नंबर को टी 20 सीरीज   का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। टी 20 सीरीज के मैच 19, 20 और 22 नवंबर को खेले जाएंगे।इसके बाद  दोनों टीमों के बीच  दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी।

Tamim Iqbal  ने बनाया  खास रिकॉर्ड, सचिन- सहवाग के खास क्लब में हुए शामिल

Share this story