Samachar Nama
×

टीम इंडिया का हेड कोच पद छोड़ने के बाद  Ravi Shastri को मिली अब ये नई जिम्मेदारी

virat kohli Ravi Shastri

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। रवि शास्त्री ने हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच का पद को छोड़ा  है क्योंकि उनका कार्यकाल पूरा हो गया था।हेड कोच का पद  छोड़ने के बाद  रवि शास्त्री को  अब नई जिम्मेदारी मिली है। बता दें कि संन्यास ले चुके  खिलाड़ियों के लिए अगले साल जनवरी में शुरु होने वाली लीजेंड्स लीग  में   रवि शास्त्री को      आयुक्त के रूप में शामिल  किया गया है।

किसी भारतीय  को नहीं बल्कि इस दिग्गज को आदर्श मानते हैं  Venkatesh Iyer, खुद बताया नाम 
 


भारत को चैंपियन बनाने की उम्मीदों के साथ दुबई पहुंचे Ravi Shastri, उनके कार्यकाल का यह आखिरी टूर्नामेंट

एलएलसी   का पहला सीजन अगले साल जनवरी में खाड़ी के किसी देश  में आयोजित हो सकता है ।  हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच का पद छोड़ने वाले रवि शास्त्री ने  कहा , क्रिकेट से जुड़े रहना बहुत अच्छा लगता है । खासकर खेल के उन दिग्गजों के साथ जो अपने चैंपियन रहे हैं।

BCCI ने  VVS Laxman को दी बड़ी जिम्मेदारी ,  राहुल द्रविड़ की लेंगे जगह 

Team India head coach Ravi Shastri says welcome rest for Indian cricketers

 उन्होंने  साथ ही कहा कि यह गंभीर क्रिकेट के साथ काफी मजेदार भी होने वाला है ।इन दिग्गजों को कुछ भी फिर से साबित करना है लेकिन उनकी प्रतिष्ठा दांव पर  लगी होगी।  मैं आपको गारंटी दे सकता हूं। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे इसके साथ कैसे न्याय करते हैं। 

ICC ने चुनी T20 World Cup की बेस्ट प्लेइंग XI, एक भी भारतीय  खिलाड़ी नहीं दी जगह

Ravi Shastri again trolled on Twitter for Team India’s Celebration

 रवि शास्त्री ने  अपनी नई भूमिका का जिक्र तो नहीं किया है लेकिन  कहा कि मैं लीजेंड्स लीग   क्रिकेट  का हिस्सा बनकर बेहद रोमांचित  हूं।शास्त्री ने कहा कि   यह एक अनोखी  पहल  है  और  हमें इसका  भविष्य काफी बेहतरीन दिख रहा है । लीग में भारत , पाकिस्तान , श्रीलंका,   ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर होंगे जिसमें वह भारत , एशिया और शेष दुनिया की टीमों का  प्रतिनिधित्व करेंगे।फैंस के लिए रवि शास्त्री को नई भूमिका में देखना काफी अहम रहने वाला है।

Ravi Shastri01001 5

Share this story