Samachar Nama
×

BCCI ने  VVS Laxman को दी बड़ी जिम्मेदारी ,  राहुल द्रविड़ की लेंगे जगह 

BCCI ने VVS Laxman को दी बड़ी जिम्मेदारी , राहुल द्रविड़ की लेंगे जगह

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। बीसीसीआई ने   पूर्व  बल्लेबाज  वीवीएस लक्ष्मण  को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है।   वीवीएस लक्ष्मण को   नेशनल क्रिकेट अकादमी का   प्रमुख नियुक्त कर दिया है। बता दें कि  राहुल द्रविड़ ने हाल ही  में यह पद छोड़ा है क्योंकि वह टीम इंडिया के हेड कोच बन गए  हैं। वीवीएस लक्ष्मण  राष्ट्रीय  क्रिकेट अकादमी  के अगले प्रमुख होंगे।

ICC ने चुनी T20 World Cup की बेस्ट प्लेइंग XI, एक भी भारतीय  खिलाड़ी नहीं दी जगह
 


VVS Laxman1-1-1

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने  रविवार को यह जानकारी दी ।वीवीएस  भारतीय टीम के  अपने पूर्व साथी  रहे दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे  जिन्हें हाल ही में रवि  शास्त्री का कार्यकाल  खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया ।

किस IPL टीम का अगले सीजन हिस्सा बनेंगे David Warner? वीरेंद्र सहवाग ने  दिया  ये जवाब

WTC फाइनल से पहले  VVS Laxman ने जमकर की Ravindra Jadeja की तारीफ, जानिए क्या कुछ कहा

अधिकारी ने नाम ना जाहिर करने की शर्त पर बताया, वीवीएस लक्ष्मण   एनसीए के  नए प्रमुख होंगे। बता दें कि लक्ष्मण पहले ही  आईपीएल  लीग फ्रेंचाईजी सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर की भूमिका छोड़ चुके हैं और हितों के टकराव से बचने के लिए वह किसी कमेंट्री पैनल का हिस्सा  नहीं होंगे और ना ही समाचार पत्रों में लेख लिखेंगे। 

T20 WC एक बार फिर फाइनल में हारने के बाद जानिए क्या कुछ बोले कप्तान Kane Williamson

VVS

बीसीसीआई की चार दिसंबर को  कोलकाता  में होने वाली वार्षिक आम बैठक  से पहले लक्ष्मण की नियुक्ति प्रभावी हो जाएगी । लक्ष्मण ने शुरुआत में बीसीसीआई की पेशकश ठुकरा दी थी क्योंकि वह  हैदराबाद से स्थानातंरित  होने के लिए तैयार नहीं थे। भारतीय क्रिकेट के लिए अब दो दिग्गज  वीवीएस लक्ष्ण और राहुल द्रविड़ एक साथ काम करेंगे क्योंकि  बीसीसीआई चाहता है कि भारत के मुख्य कोच और एनसीए प्रमुख के बीच  अच्छा सामंजस्य हो। इस काम के  हिस्से के तौर पर लक्ष्मण को भारत  अंडर 19 और भारत ए टीमों कीतैयारी  भी देखनी होगी सीनियर स्तर  पर टीम में जगह बनाने का  रास्ता है।

आईपीएल 2021 आयोजन स्थल को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं : Laxman

Share this story