Samachar Nama
×

ICC ने चुनी T20 World Cup की बेस्ट प्लेइंग XI, एक भी भारतीय  खिलाड़ी नहीं दी जगह

T20 World Cup

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप  2021 के फाइनल मैच में  ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को  8 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया।टी 20 विश्व कप  के पूरे होने के बाद आईसीसी  ने टी 20 विश्व कप  की बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है । हैरानी की बात है कि  आईसीसी ने   एक भी भारतीय खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है।  

किस IPL टीम का अगले सीजन हिस्सा बनेंगे David Warner? वीरेंद्र सहवाग ने  दिया  ये जवाब
 


aus

आईसीसी ने    जो प्लेइंग इलेवन चुनी है उसका कप्तान  बाबर आजम को बनाया  गया है। टीम के ओपनर के तौर  पर  डेविड वॉर्नर और  जोस बटलर को   चुना गया है। बता दें कि इन दोनों बल्लेबाजों का पूरे टूर्नामेंट में  शानदार प्रदर्शन रहा ।

T20 WC एक बार फिर फाइनल में हारने के बाद जानिए क्या कुछ बोले कप्तान Kane Williamson

Babar Azam

तीसरे नंबर की बल्लेबाजी के लिए बाबर आजम, चौथे  नंबर पर  श्रीलंका के  चरिथ  असलंका , पांचवें  नंबर  पर दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम और छठे नंबर के लिए  इंग्लैंड के मोईन अली हैं ।आईसीसी की टीम एशिया   के  4  खिलाड़ियों को जगह दी गई है।टीम में दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों को मौका दिया गया  है।

T20 World Cup 2021 कंगारुओं का ऐसा कैसा जश्न! ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जूते में भरकर पी बीयर-VIDEO

Babar Azam

आईसीसी ने स्पिनरों में  जहां  श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और एडम जंपा को   जबकि तेज गेंदबाजों में जोस बटलर , ट्रेंट  बोल्ट और एनरिच नॉर्त्जे  को चुना गया है। वहीं आईसीसी ने 12 वें  खिलाड़ी के रूप में  शाहीन शाह अफरीदी को  जगह दी गई है। बता दें कि  टी  20 विश्व कप 2021 में   भारतीय टीम का  खराब प्रदर्शन रहा था। टीम सुपर 12 राउंड से बाहर हो गई थी।यही वजह रही है कि आईसीसी ने एक भी भारतीय  खिलाड़ी को   बेस्ट  टी 20विश्व कप की इलेवन में जगह नहीं दी।

david warner t20 wc --11.jpg

आईसीसी की टी-20 वर्ल्ड कप प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, जोस बटलर, बाबर आजम (कप्तान), चरिथ असलंका, एडेन मार्करम, मोईन अली, वानिंदु हसरंगा, एडम जाम्पा, जोस हेजलवुड, ट्रेंट बोल्ट, एनरिच नोर्ट्जे, शाहीन अफरीदी (12वां खिलाड़ी)।

Share this story