Samachar Nama
×

किसी भारतीय  को नहीं बल्कि इस दिग्गज को आदर्श मानते हैं  Venkatesh Iyer, खुद बताया नाम 

venkatesh iyer

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल 2021   में  स्टार  प्रदर्शन कर  स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर सुर्खियों में आए थे। अय्यर ने आईपीएल 2021 में अपना  डेब्यू किया  और केकेआर के लिए खेलते  हुए गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया । वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल के   पहले फेज में एक  भी मैच नहीं खेला , लेकिन दूसरे फेज में शानदार  बल्लेबाजी की और गेंदबाजी में भी कमाल किया ।

BCCI ने  VVS Laxman को दी बड़ी जिम्मेदारी ,  राहुल द्रविड़ की लेंगे जगह 
 


venkatesh iyer

उन्होंने सीजन में अपने 10  मैचों में 41.11  की औसत  और 128.47 की स्ट्राइक  रेट से  370 रन बनाए।गेंदबाजी में तो वेंकटेश अय्यर ने  23   की औसत  और 8.11 की इकोनॉमी  रेट से 3 विकेट  हासिल किए। वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर ही  भारतीय टीम में जगह भी पा ली है।

ICC ने चुनी T20 World Cup की बेस्ट प्लेइंग XI, एक भी भारतीय  खिलाड़ी नहीं दी जगह

Venkatesh Iyer, KKR vs DC IPL 2021 --6

 उन्होंने   न्यूजीलैंड  के खिलाफ होने वाली तीन टी 20 मैचों की सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है।माना जा रहा है कि वह  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी डेब्यू कर सकते हैं।वैसे  हाल ही में  वेंकटेश अय्यर ने खुलासा  करके बताया  कि वह  किसे    अपना आदर्श मानते हैं ।

किस IPL टीम का अगले सीजन हिस्सा बनेंगे David Warner? वीरेंद्र सहवाग ने  दिया  ये जवाब

Venkatesh Iyer, KKR vs DC IPL 2021

वेंकटेश अय्यर ने  खुलासा करके बताया  कि वह  इंग्लैंड के  दिग्गज ऑलराउंडर      बेन स्टोक्स को आदर्श मानते हैं । अय्यर ने कहा कि बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए सभी प्रारूप में मैच विनर  की भूमिका     में दिखाई देते हैं । उन्होंने गेंद और बल्ले से  कमाल का प्रदर्शन किया है और वह काफी  प्रेरणादायक इंसान हैं। बता दें कि  वेंकटेश  अय्यर ने   घरेलू क्रिकेट में मध्यप्रदेश के लिए खेलते हैं।उन्हें टीम के  भविष्य के बड़े खिलाड़ी के रूप  में देखा जा रहा है।

Venkatesh Iyer, KKR vs DC IPL 2021

Share this story