Samachar Nama
×

IND VS PAK के बीच  होगी द्विपक्षीय सीरीज, BCCIअध्यक्ष Sourav Ganguly ने कही ये बात

Sourav Ganguly

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत और पाकिस्तान  द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं । दोनों टीमों के बीच आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में  ही भिड़ंत  देखने को मिलती है। टी 20 विश्व कप 2021  में भी भारत और पाकिस्तान के बीच  हाईवोल्टेज  भिड़ंत  हुई । भारत  और पाकिस्तान के बीच  द्विपक्षीय  सीरीज को लेकर चर्चा   होती रहती है लेकिन अब तक कुछ भी तय नहीं है ।

IPL 2022  RCB से Virat Kohli का बेस्ट फ्रेंड होगा बाहर? जानिए आखिर क्या है वजह
 

GANGULY BENGAL  पीएम की रैली में शामिल होने का निर्णय सौरव का : भाजपा

हाल ही में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया है कि क्यों भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय  सीरीज नहीं हो रही है। गांगुली ने बीते दिन     40 वें शारजाह  अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले में एक  सवाल के जवाब में  भारत और पाकिस्तान के बीच  बाईलेटरल  सीरीज न होने के पीछे  कूटनीति कारणों को वजह   बताया ।

PAK के खिलाफ सीरीज से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ बाहर 
 

Shadab Khan T20 WC ,PAK vs AUS

गांगुली ने इस  बारे  में बात करते हुए कहा कि   इसके लिए   सरकारों की  अनुमति और  सहमति की जरूरत है न कि क्रिकेट बोर्डों की । गौर करने वाली बात है कि इससे पहले  पाकिस्तान    क्रिकेट बोर्ड के  प्रमुख रमीज  राजा ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच   द्विपक्षीय सीरीज  आयोजित करना असंभव है।

इस WWE सुपरस्‍टार ने MS Dhoni की  फोटो की शेयर , चौंक गए क्रिकेट फैंस
 

Shadab Khan T20 WC ,PAK vs AUS

वैसे भारत और पाकिस्तान की मैदान पर भिड़ंत देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। यही वजह है  कि  कई  क्रिकेट फैंस  चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेली जाए।   हालांकि भारत  और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट   की द्विपक्षीय  सीरीज तभी आयोजित हो सकती है  जब दोनों देशों की सरकारें इसके लिए तैयार हैं।बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच  लंबे वक्त से संबंध खराब हैं। दोनों देशों के बीच जंग भी हो चुकी है और सीमा पर हमेशा तनाव रहता है।

IND VS PAK
 

Share this story