IPL 2022 RCB से Virat Kohli का बेस्ट फ्रेंड होगा बाहर? जानिए आखिर क्या है वजह
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन होना है। अगले सीजन के लिए टीमें तीन यार फिर चार खिलाड़ियों को ही रिटेन कर पाएंगी। ऐसे में कई दिग्गज खिलाड़ी उनकी टीमों से रिलीज हो सकते हैं। आरसीबी की टीम भी विराट कोहली के बेस्ट फ्रेंड एबी डीविलियर्स को रिलीज कर सकती है।
PAK के खिलाफ सीरीज से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ बाहर

आरसीबी की टीम जिन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी उनमें विराट कोहली , युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल तो भारतीयों के रूप में होंगे।वहीं विदेशी खिलाड़ी के रूप में ग्लेन मैक्सवेल को टीम रिटेन करना चाहेगी। बता दें कि विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी भले ही छोड़ चुके हैं लेकिन वह इस फ्रेंचाईजी टीम के लिए अब भी अहम खिलाड़ी बने हुए हैं।
इस WWE सुपरस्टार ने MS Dhoni की फोटो की शेयर , चौंक गए क्रिकेट फैंस

ऐसे में माना जा रहा है कि वह हर हाल में रिटेन होंगे। वहीं युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 के तहत आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और ऐसे में उनका भी रिटेन होना तय है। वहीं विदेशी खिलाड़ियों के रूप में ग्लेन मैक्सवेल को इसलिए रिटेन किया जा सकता है क्योंकि उन्होंने आईपीएल 2021 के तहत आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था।
T20 World Cup 2021 ऑस्ट्रेलिया के खिताब जीतने के बाद वायरल हुई Wasim Jaffer की ये मजेदार पोस्ट

मैक्सवेल इस सीजन में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी । आरसीबी ने आईपीएल 2021 की नीलामी में मैक्सवेल को अपने साथ जोड़ा था। ऐसे में आरसीबी उन जैसे अहम खिलाड़ी रिटेन करना चाहेगी। ग्लेन मैक्सवेल रिटेन किए जाते हैं तो फिर आरसीबी एबी डीविलियर्स को रिटेन नहीं कर पाएगी ।वैसे भी आईपीएल 2021 सीजन के तहत एबी डीविलियर्स शानदार प्रदर्शन नहीं कर सके थे।


