Wrestlers Protest: अब पहलवानों के समर्थन में उतरा ये भारतीय क्रिकेटर, ट्वीट कर कही बड़ी बात
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारतीय खेल जगत में पिछले कुछ वक्त से सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है।भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। पहलवान लगातार खेल जगत की अन्य हस्तियों से उनका समर्थन करने की अपील कर रहे हैं ।भारतीय क्रिकेटर भी पहलवानों के समर्थन में बात कहते नजर आए हैं। पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और इरफान पठान जैसे खिलाड़ियों ने पहलवानों के समर्थन में ट्वीट किए।
WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को इस बात सता रहा डर, मैच से पहले दिया बड़ा बयान

वहीं अब पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने भी ट्वीट किया है।अनिल कुंबले भारत के बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं और अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं। विनेश फोगोट समेत कई अन्य पहलवानों की परेशान करने वाली तस्वीर सामने आने के बाद कुंबले अपने आपको रोक नहीं पाए। कुंबले ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 28 मई को हमारे पहलवानों के साथ बदसलूकी के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ।
IPL 2023: इरफान पठान ने चुनी अपनी बेस्ट 'प्लेइंग-12', इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

उचित बातचीत के माध्यम से किसी भी बात का समाधान निकाला जा सकता है। जल्द से जल्द एक समाधान की उम्मीद है।गौरतलब हो कि अनिल कुंबले से पहले इरफान पठान ने भी पहलवानों को लेकर चिंता जाहिर की थी।
WTC 2023 Final कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा, जानिए कैसे देखें लाइव प्रसारण

पठान ने लिखा था, मैं अपने एथलीटों के दृश्य देखकर बहुत दुखी हूं। इसे जल्द से जल्द ठीक किया जाए।पहलवानों का प्रदर्शन लगातार खिंचता जा रहा है और इसको लेकर देश के लोगो भी चिंतता है।बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप है कि उन्होने कई महिलवानों का यौन शोषण किया है। यही नहीं उनकी गिरफ्तरी की मांग पहलवान कर रहे हैं।
Dismayed to hear about what transpired on the 28th of May with our wrestlers being manhandled. Anything can be resolved through proper dialogue. Hoping for a resolution at the earliest.
— Anil Kumble (@anilkumble1074) May 30, 2023
My playing 12 (feels different to say this now ) for IPL 2023. What’s yours ??
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 30, 2023
1) Faf Du plessis (C)
2) Shubman Gil
3) Virat Kohli (Top order)
4) Surya Kumar Yadav (middle overs)
5) Heinrich klaseen (WK) (finisher)
6) Rinku singh (finisher)
7) Ravindra Jadeja (AR)
8) Rasid…


