WTC 2023 Final कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा, जानिए कैसे देखें लाइव प्रसारण
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 का समापन होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों की नजरें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर टिकने वाली हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 से 11 जून तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा।वहीं मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले यानि 2.30 बजे हो जाएगा।
Team India के लिए खुशख़बरी, Rishabh Pant वापसी पर आया बहुत बड़ा अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न टीवी चैनलों पर देख सकते हैं ।इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कर सकते हैं। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया । इस कारण ही दोनों टीमें फाइनल तक पहुंचने में सफल रहीं।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम जहां पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का हिस्सा बनने वाली है, वहीं भारतीय टीम दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का हिस्सा बनने वाली है।
IPL 2023 में इस स्टार खिलाड़ी की लगी लॉटरी, इस सीजन मात्र 10 रन के लिए मिल गए 1 करोड़

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले चक्र के तहत भी भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, जहां टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ खिताबी मैच में हार मिली थी, लेकिन इस बार भारतीय टीम खिताब जीतने से नहीं चूकना चाहेगी।टीम इंडिया वैसे ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ सकती है, लेकिन कंगारू टीम को भी कम नहीं आंका जा सकता है ।वैसे भी वह बड़े टूर्नामेंट की टीम है और आईसीसी टूर्नामेंट में अब तक उसका खिताब जीतने का रिकॉर्ड रहा है।


