Samachar Nama
×

IPL 2023 में इस स्टार खिलाड़ी की लगी लॉटरी, इस सीजन मात्र 10 रन के लिए मिल गए 1 करोड़
 

joe root-1-1-1111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 का सफल समापन हो गया । चेन्नई सुपरकिंग्स ने पांचवीं बार ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया । चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल में सबसे ज्यादा खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है। वैसे इन सब बातों के बीच हम यहां उस खिलाड़ी के बात कर रहे हैं जिसने आईपीएल 2023 सीजन में बेहद कम मैच खेले और 10 रन बनाए ।

IPL 2023: गौतम गंभीर के ट्वीट ने मचाया तहलका, CSK की जीत पर कही ये बात
 

"joe root-1-1-111" "joe root-1-1-111111111111111111" "joe root-1-1-111111111111111" "joe root-1-1-1111111"

यही नहीं  इतना करने पर ही इस खिलाड़ी को एक करोड़ मिल गए। बता दें कि  राजस्थान रॉयल्स के इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट को आईपीएल 2023 के लिए ऑक्शन में एक करोड़ खर्च करके जोड़ा था। जो रूट एक प्रतिभावान बल्लेबाज हैं, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए। पहले तो शुरुआती मैचों में लगातार जो रूट को मौका नहीं मिला ।

IPL 2023: खिताब जीतने के बाद धोनी जाएंगे कोकिलाबेन हॉस्पिटल, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला 
 

joe root-1-1-1111111111

इसके बाद उन्हें मौका मिला , लेकिन उनकी बल्लेबाजी ही नहीं आई।आईपीएल 2023 के दूसरे हाफ में तीन मैचों में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है, लेकिन तीन मैचों में से उनकी सिर्फ एक बार ही बल्लेबाजी आई और इस बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 10 रन बनाए।

पाकिस्‍तान की Asia Cup 2023 की लेकर फूली हुई हैं सांसें, फंस गया नया पंगा
 

joe root-1-1-1111111111

हालांकि बड़ा सवाल यह है कि जब मैनेजमेंट को उन्हें प्लेइंग इलेवन में  शामिल ही नहीं करना था तो उन्हें इतनी भारी रकम देकर खरीदा क्यों गया था जो रूट की गिनती दुनिया के बडे़ खिलाड़ियों में होती है ।उन्होने अपने टी 20 करियर में अब तक खेले 32 टी 20 मैचों में 35.12 की औसत और 126.31 की स्ट्राइक रेट के साथ 8893 रन बनाए हैं।इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक भी जड़े हैं। वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर 90 रन रहा है। वहीं गेंदबाजी में कमाल करते हुए उन्होंने 6 विकेट भी हासिल किए हैं।

joe root-1-1-1111111111

Share this story