Samachar Nama
×

पाकिस्‍तान की Asia Cup 2023 की लेकर फूली हुई हैं सांसें, फंस गया नया पंगा
 

Asia Cup 2023111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में सितंबर में होना है। हालांकि अब तक ये साफ नहीं है कि इसका वेन्यू क्या होगा ?दरअसल बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान जाकर क्रिकेट मैच नहीं खेलेगी। यही वजह है कि पाकिस्तान में एशिया कप का आयोजन नहीं हो रहा है।

Team India के लिए आई बुरी ख़बर, इस स्टार खिलाड़ी ने लिया सभी फॉर्मेट्स से संन्यास
 

"Asia Cup 20231111110--0--112211111" "Asia Cup 20231111110--0--1122" "Asia Cup 20231111110--0--" "Asia Cup 20231111110--"

हालांकि पाकिस्तान ने इस समस्या हल के लिए हाइब्रिड मॉडल पेश किया था और उसके बाद एक प्रोपेगेंडा रचा और कहा गया कि बीसीसीआई ने एशिया कप को लेकर कोई आखिरी फैसला नहीं लिया गया है।बीसीसीसीआई ने आईपीएल फाइनल के लिए श्रीलंका समेत कई देशों के क्रिकेट बोर्ड के आला अधिकारी इस वक्त भारत में है । ख़बरों में यह दावा भी किया जा रहा है कि एशिया कप 2023 की मेजबानी श्रीलंका के पास जा सकती है ।

IPL 2023: गुजरात टाइटंस को मिली हार, लेकिन शुभमन गिल पर हुई पैसों की बारिश
 

"Asia Cup 20231111110--0--112211111" "Asia Cup 20231111110--0--1122" "Asia Cup 20231111110--0--" "Asia Cup 20231111110--"

बीसीसीआई के सीनियर अधिकारियों और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों के बीच इसको लेकर बातचीत हुई है ।श्रीलंका इसके लिए जल्द दावेदारी पेश कर सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यह कह चुका है कि अगर सभी देशों ने हाइब्रिड मॉडल को मंजूर नहीं किया तो वह एशिया कप का बहिष्कार कर सकता है।

IPL 2023 :पांचवीं बार खिताब जीतने के बाद अचानक रोते दिखे धोनी, वायरल वीडियो से फैल गई सनसनी 
 

"Asia Cup 20231111110--0--112211111" "Asia Cup 20231111110--0--1122" "Asia Cup 20231111110--0--" "Asia Cup 20231111110--"

एशिया कप के लिए पाकिस्तान बुरी तरह फंसता नजर आ रहा है ।अगर मेजबानी जाती है तो पीसीबी को नुकसान होगा। वहीं अगर वह बहिष्कार करता है तो भी उसे ही नुकसान होने वाला है।बता दें कि भारत और पाकिस्तान  के संबंध अच्छे नहीं है। इसलिए दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट भी नहीं होता है। यही नहीं भारत पाकिस्तान में जाकर क्रिकेट खेलने के लिए तैयार नहीं रहता है।

"Asia Cup 20231111110--0--112211111" "Asia Cup 20231111110--0--1122" "Asia Cup 20231111110--0--" "Asia Cup 20231111110--"

Share this story