Samachar Nama
×

WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को इस बात सता रहा डर, मैच से पहले दिया बड़ा बयान
 

aus

क्रिकेट न्यूज डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के तहत 7 से 11 जून 2023 के बीच भिड़ंत होनी है।दोनों टीमों के बीच मुकाबला लंदन के ओवल में खेला जाएगा।मुकाबले से पहले पिच को लेकर चर्चा है ।ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी पिच को लेकर डरे हुए हैं।हालांकि उनको उम्मीद है कि ओवल में बल्लेबाजी के लिए अऩुकूल पिच होगी।

IPL 2023: इरफान पठान ने चुनी अपनी बेस्ट 'प्लेइंग-12', इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
 

steve smith lost his cool as soon as he was run out lashed out at usman khawaja111

साथ ही उनका यह भी मानना है कि खेल आगे बढ़ने पर उन्हें भारत जैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।स्टीव स्मिथ ने बात करते हुए कहा, ओवल में विशेषकर खेल आगे बढ़ने के साथ स्पिनरों को मदद मिल सकती है इसलिए हमें मैच के कुछ चरणों में भारत जैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।साथ ही स्टीव स्मिथ ने यह भी कहा, ओवल क्रिकेट खेलने के लिए शानदार जगह है।

WTC 2023 Final कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा, जानिए कैसे देखें लाइव प्रसारण
 

Steven Smith Test

उसकी आउटफील्ड बहुत तेज है ।वह बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी जगह है और उसमें इंग्लैंड की अन्य पिचों की तरह तेजी और उछाल भी होती है।बता दें कि हाल ही के समय में ऑस्ट्रेलिया को भारत दौरे पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ने जो तीसरा टेस्ट मैच जीता था, उसमें कंगारू टीम की अगुवाई स्टीव स्मिथ ने ही की थी।

Team India के लिए खुशख़बरी, Rishabh Pant वापसी पर आया बहुत बड़ा अपडेट
 

Steven Smith Test

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के बीच खिताब जीतने की जंग रहने वाली है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट के तहत भारत का अच्छा प्रदर्शन रहा है। टीम इंडिया ने  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले चक्र में भी फाइनल तक का सफर तय किया था।हालांकि वह खिताब नहीं जीत सकी थी।इस बार टीम इंडिया अपना जलवा दिखाने से चूकना नहीं चाहेगी।

steve smith batting,

Share this story