IPL 2023: CSK के खिलाफ ये गलती कर बैठे Sanju Samson, जीत के बाद लगा लाखों का जुर्माना
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2023 में बुधवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 3 रन से रोमांचक जीत दर्ज करने में कामयाब रही।लेकिन इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन बड़ी गलती कर बैठे और उन पर भारी जुर्माना लगा। एक गलती के लिए कप्तान पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। बता दें कि चेन्नई के खिलाफ मैच में राजस्थान की टीम तय वक्त में अपने कोटे के 20 ओवर पूरे नहीं कर पाई थी, जिसके कारण स्लो ओवर रेट के चलते कप्तान पर फाइन लगाया गया।
IPL 2023, CSK vs RR: धोनी की चेन्नई को मात देकर राजस्थान ने रचा इतिहास, बना डाला बड़ा रिकॉर्ड

टीम की ओर यह पहली गलती थी और इस कारण ही कप्तान पर ही जुर्माना लगाया गया,अगर यही गलती फिर दोहराई जाती है तो फिर टीम के अन्य खिलाड़ियों को भी हर्जाना भुगतना पड़ सकता है।आईपीएल की ओर से अधिकारिक बयान जारी करके संजू सैमसन पर जुर्माना लगाने की जानकारी दी गई ।
IPL 2023 Points Table: राजस्थान रॉयल्स ने CSK को रौंदा, प्वाइंट्स टेबल में हुए ये बड़े उलटफेर

आईपीएल में स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना झेलने वाली राजस्थान दूसरी टीम बनी है।इससे पहले आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी पर भी 12 लाख का जुर्माना लगाया जा चुका है ।लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में आरसीबी इस अपराध की दोषी पाई गई थी।
IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी ने अनोखा रिकॉर्ड किया अपने नाम, ये कारनामा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी

मुकाबले की बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 175 रन लगाए, इसके जवाब में चेन्नई 20 ओवर में 172 रन ही बना पाई। धोनी और रविंद्र जडेजा की जोड़ी ने अंत में टीम को जिताने की पूरी कोशिश की,मगर वह विफल रहे । राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक 3 रन से मैच जीता।

