Samachar Nama
×

IPL 2023, CSK vs RR: धोनी की चेन्नई को मात देकर राजस्थान ने रचा इतिहास, बना डाला बड़ा रिकॉर्ड
 

RR--1-11--WIN01001111111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में बीते दिन राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपकिंग्स को उसके घर चेपॉक में 3 रन से मात देने का काम किया।संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने कहीं ना कहीं चेन्नई सुपरकिंग्स के किले को ध्वस्त कर दिया ।आईपीएल 2023 सीजन के 17 वें मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली।राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को मात देने के साथ ही इतिहास रचते हुए बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

IPL 2023 Points Table: राजस्थान रॉयल्स ने CSK को रौंदा, प्वाइंट्स टेबल में हुए ये बड़े उलटफेर 

"RR--1-11--WIN0100111" "RR--1-11--WIN0100111111111111" "RR--1-11--WIN0100111111111" "RR--1-11--WIN0100111111"

दरअसल चेन्नई के चेपॉक मैदान पर राजस्थान की सीएसके के खिलाफ दूसरी जीत रही ।पहली जीत राजस्थान को 15 साल पहले आईपीएल 2008 में मिली थी । तब 24 मई को हुए मैच में राजस्थान ने चेन्नई को 10 रन से हराया था।इसके बाद बीते 15 सालों में राजस्थान एक भी बार चेन्नई सुपरकिंग्स को चेपॉक में नहीं हरा सकी थी।

CSK vs RR Match Highlights: नहीं चला माही का जादू, चेन्नई को मिली 3 रनों से हार
 

"RR--1-11--WIN0100111" "RR--1-11--WIN0100111111111111" "RR--1-11--WIN0100111111111" "RR--1-11--WIN0100111111"

बीते दिन खेले गए मैच से पहले चेपॉक में चेन्नई और राजस्थान की टीमें 7 बार भिड़ीं थी ।इनमें पहला मैच राजस्थान द्वारा जीतने के बाद पिछले 6 मैचों में से चेन्नई की टीम ही जीतती आ रही थी ।

IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी ने अनोखा रिकॉर्ड किया अपने नाम, ये कारनामा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी
 

"RR--1-11--WIN0100111" "RR--1-11--WIN0100111111111111" "RR--1-11--WIN0100111111111" "RR--1-11--WIN0100111111"

अब जाकर पूरे 15 साल बाद राजस्थान ने इस मैदान पर चेन्नई को हराया है। राजस्थान पिछले 10 सालों में चेन्नई सुपरकिंग्स को चेपॉक में शिकस्त देने वाली दूसरी टीम बन गई है।बीते 10 सालों में केवल मुंबई इंडियंस ही चेन्नई सुपरकिंग्स को चेपॉक में हरा पाई है ।मुंबई इंडियंस के अलावा अन्य टीम यहां बीते 10 सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत सकी हैं।

"RR--1-11--WIN0100111" "RR--1-11--WIN0100111111111111" "RR--1-11--WIN0100111111111" "RR--1-11--WIN0100111111"

Share this story