IPL 2023 Points Table: राजस्थान रॉयल्स ने CSK को रौंदा, प्वाइंट्स टेबल में हुए ये बड़े उलटफेर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 17 वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली। चेपॉक मैदान पर खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को 3 रनों से रोमांचक हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स निर्धारित ओवर में 6 विकेट खोकर 172 रन बना सकी।
CSK vs RR Match Highlights: नहीं चला माही का जादू, चेन्नई को मिली 3 रनों से हार

बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स पर राजस्थान रॉयल्स की जीत के बाद अंक तालिका में बदलाव हो गया है। राजस्थान रॉयल्स की मौजूदा सीजन में चार मैचों में यह तीसरी जीत रही है।इसके साथ ही छह अंक लेकर राजस्थान रॉयल्स टॉप पर पहुंच गई है।वहीं इस सूची में दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स खिसक आई है जो पहले टॉप पर थी।लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने खेले 4 मैचों में से तीन के तहत जीत दर्ज की है।

उसके भी 6 अंक हैं। क्रम से तीसरे , चौथे ,पांचवें और छठे नंबर पर केकेआर, गुजरात, चेन्नई और पंजाब किंग्स है, इन टीमों के 4-4 अंक हैं।आरसीबी, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद के 2-2 अंक हैं।
IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी ने अनोखा रिकॉर्ड किया अपने नाम, ये कारनामा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी

वहीं दिल्ली कैपिटल्स शून्य अंक लेकर सबसे आखिर में मौजूद है। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने चार मैच खेले हैं।इन चारों में मैचों में ही दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा।बता दें कि आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल रोचक स्थिति में आ गई है।सभी टीमों के बीच कड़ी जंग देखने को मिल रही है, जिनकी निगाहें लीग स्टेज में बेहतर प्रदर्शन करने पर हैं ताकि प्लेऑफ का टिकट लिया जा सके।
IPL 2023: रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने इकलौते भारतीय



