IPL 2023: रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने इकलौते भारतीय
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 17 वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया। रविंद्र जडेजा ने 4 ओवर के स्पैल में 21 रन देकर दो विकेट लिए। रविंद्र जडेजा ने मुकाबले में देवदत्त पडिक्कल और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के रूप में दो विकेट लिए।इसके साथ ही रविंद्र जडेजा ने टी 20 क्रिकेट में एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है।
IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान Sanju Samson के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, जानकर होगी हैरानी

वह ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय हैं। रविंद्र जडेजा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दो विकेट चटकाने के साथ ही इतिहास रच दिया है। रविंद्र जडेजा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।रविंद्र जडेजा ने टी 20 क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए। रविंद्र जडेजा टी 20 क्रिकेट में 2000 रन बनाने वाले और 200 विकेट पूरे करने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। रविंद्र जडेजा की गिनती खतरनाक खिलाड़ियों में होती है ।
IPL 2023: जोस बटलर ने बल्ले से मचाया तहलका, रचा इतिहास, आईपीएल में बना डाला महारिकॉर्ड

चेन्नई सुपरकिंग्स का भी वह सबसे बड़ा हथियार है। मौजूदा सीजन के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए रविंद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन ही करके दिखाया है। चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो मुकाबले में सीएसके ने टॉस जीता था।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया । राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बना सकी । रविंद्र जडेजा के अलावा आकाश सिंह ने भी दो विकेट हासिल किए। आईपीएल में जबरदस्त मैच देखने को मिल रहे हैं । चेन्नई और राजस्थान के बीच भी रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली।


