Samachar Nama
×

IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान Sanju Samson के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, जानकर होगी हैरानी

आईपीएल 2022 का 47वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। ये राजस्थान की लगातार दूसरी हार है। हालांकि राजस्थान आईपीएल 2022 के छह मुकाबले जीत चुकी है। आइए जानते हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मिली हार के बाद टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) का क्या कहना है….   Sanju Samson नहीं है अपने प्रदर्शन से खुश Sanju Samson trolled KKR vs RR पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 153 रनों का टारगेट दिया। जिसके बाद कोलकाता ने ये टारगेट महज 3 विकेट के नुकसान में ही हासिल कर लिया। जिसके बाद मैच खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि वह 15-20 रन और बन सकते थे। संजू ने कहा,  “विकेट थोड़ा धीमा था, लेकिन उन्होंने (केकेआर) भी वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन जिस तरह की बल्लेबाजी हमने की थी, हम थोड़ी और बॉउन्ड्री मारते  और मैच को अच्छी तरह खत्म करते। मुझे लगता है कि हम 15-20 रन से कम थे। पिछले कुछ मैचों में थोड़ी परेशानी होने के कारण अब अच्छा महसूस हो रहा है और मैं ठीक हो रहा हूं। यह एक महान प्रयास है (गेंद के साथ), हमने खेल में कुछ वास्तविक लड़ाई दिखाई और हमारी एनर्जी वास्तव में अच्छी थी।”  Sanju Samson ने की केकेआर के बल्लेबाजों की तारीफ Sanju Samson मैच खत्म होने के बाद संजू सैमसन ने मैच प्रेज़न्टैशन में कहा कि उन्हे थोड़ी और अच्छी बल्लेबाजी करने चाहिए थी। साथ ही संजू ने कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों की भी तारीफ की। संजू सैमसन ने आगे कहा,     “निजी तौर पर हमें थोड़ी और बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। बेशक, अगला टॉस जीतना सुनिश्चित करें। हमें खेल को ध्यान से पड़ना होगा और आपके साथ कौन बल्लेबाजी कर रहा है इस पर ध्यान देना होगा, गलत समय पर विकेटों ने खुद को गति के साथ आगे बढ़ने से रोक दिया। साझेदारी बनाना चाहता था और जब मैं कड़ी मेहनत करना चाहता था तो मुझे लगता है कि उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और हम अपने शॉट्स को अंजाम नहीं दे सके।”

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन बल्ले से जलवा नहीं दिखा सके और फ्लॉप साबित हुए। चेन्नई के खिलाफ मैच में रविंद्र जडेजा खाता तक नहीं खोल सके और रविंद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए।दरअसल में मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही राजस्थान रॉयल्स की पारी के 9वें ओवर में गेंद धोनी ने रविंद्र जडेजा को थमाई।

IPL 2023: जोस बटलर ने बल्ले से मचाया तहलका, रचा इतिहास, आईपीएल में बना डाला महारिकॉर्ड 
 

"157524-tspghfnprs-1648469333" "sanju samson ipl1111111111" "sanju samson ipl111111" "sanju samson ipl111"

रविंद्र जडेजा ने घातक गेंदबाजी करते हुए ओवर की तीसरी गेंद पर देवदत्त पडिक्कल को पहले पवेलियन  भेजा । पडिक्कल 38 रन बनाकर आउट हुए।इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर जडेजा ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को बोल्ड कर दिया। संजू सैमसन ने दो गेंदों का सामना किया है, लेकिन वह खाता तक नहीं खोल सके।इसके साथ ही संजू सैमसन ने अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड कर लिया। बता दें कि संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा बार डक होने वाले यानि खाता खोले बिना आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

CSK vs RR Live Score, IPL 2023: जोस बटलर ने जड़ा अर्धशतक, राजस्थान ने चेन्नई को दिया 176 रनों का लक्ष्य
 

"157524-tspghfnprs-1648469333" "sanju samson ipl1111111111" "sanju samson ipl111111" "sanju samson ipl111"

इस टीम के पूर्व कप्तान दिवंगत शेन वॉर्न और स्टुअर्ट बिन्नी 7-7 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। अब चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के लिए खेल रहे अजिंक्य रहाणे भी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 5 बार बिना खाता खोले आउट हुए थे। वैसे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में संजू सैमसन का बल्ला भले ही ना चला हो, लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।

IPL 2023 CSK vs RR Live:जडेजा ने एक ओवर में झटके दो विकेट, संजू सैमसन के लिए बने काल , देखें VIDEO
 

"157524-tspghfnprs-1648469333" "sanju samson ipl1111111111" "sanju samson ipl111111" "sanju samson ipl111"

चेन्नई के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए बटलर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। जोस बटलर ने 36 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की मदद से 52 रन बनाए।उनकी इस पारी के दम पर ही मैच में राजस्थान रॉयल्स 175 के स्कोर तक पहुंच पाई।
"157524-tspghfnprs-1648469333" "sanju samson ipl1111111111" "sanju samson ipl111111" "sanju samson ipl111"

Share this story