IPL 2023 CSK vs RR Live:जडेजा ने एक ओवर में झटके दो विकेट, संजू सैमसन के लिए बने काल , देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में बुधवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जा रहा है।इस जारी मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स के घातक खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से महफिल लूटी है। रविंद्र जडेजा ने घातक गेंदबाजी करते हुए एक ओवर में राजस्थान रॉयल्स को दो बड़े झटके दिए। खास बात यह भी रही कि जडेजा ने एक विकेट कप्तान संजू सैमस के रूप में लिया जो अपना खाता तक नहीं खोल सके।
IPL 2023 CSK vs RR : मैदान पर उतरते ही अश्विन ने रचा इतिहास, बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

बता दें कि मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया । राजस्थान रॉयल्स के लिए पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने की ।वहीं टीम के लिए नंबर तीन पर देवदत्त पडिक्कल खेलने उतरे।राजस्थान रॉयल्स की पारी का नौंवा ओवर रविंद्र जडेजा लेकर आए।उन्होंने अपनी तीसरी गेंद पर देवदत्त पडिक्कल को आउट किया ।

देवदत्त पडिक्कल जडेजा की गेंद पर डेवोन कॉनवे को कैच देकर आउट हुए। देवदत्त पडिक्कल ने यहां 26 गेंदों में 5 चौके की मदद से 38 रन की पारी खेली।इसके बाद नंबर चार पर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन बल्लेबाजी करने उतरे ।
CSK vs RR Live Streaming: चेन्नई -राजस्थान की टक्कर ,जानिए कब-कहां किस चैनल पर मैच देख पाएंगे लाइव

सैमसन ने जडेजा के ओवर की चौथी गेंद को खाली छोड़ा , इसके बाद पाचंवी गेंद पर वह सीधे बोल्ड हो गए।रविंद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के आगे कप्तान संजू सैमसन खाता तक नहीं खोल सके।राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में रविंद्र जडेजा का शानदार स्पेल रहा।उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पैल में 21 रन देकर दो विकेट लिए। रविंद्र जडेजा इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, उन्होंने इससे पहले भी घातक प्रदर्शन करके दिखाया था।


