IPL 2023: जोस बटलर ने बल्ले से मचाया तहलका, रचा इतिहास, आईपीएल में बना डाला महारिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स के स्टार ओपनर जोस बटलर ने बल्ले से जलवा दिखाने का काम किया। जोस बटलर ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी मुकाबले में खेली। जोस बटलर ने 36 गेंदों में 1 एक चौके और तीन छक्के की मदद से 52 रनों की पारी खेली ।अपनी इस पारी में जोस बटलर ने इतिहास रचते हुए तहलका मचा दिया।दरअसल आईपीएल में जोस बटलर ने महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

इंग्लैंड के बल्लेबाज ने आईपीएल में अपने तीन हजार रन पूरे करने की बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। जोस बटलर आईपीएल में सबसे तेज तीन हजार रन पूरे करने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं।अब तक आईपीएल में तीन हजार पूरा करने के लिए सबसे कम पारियां क्रिस गेल ने ली हैं।
IPL 2023 CSK vs RR Live:जडेजा ने एक ओवर में झटके दो विकेट, संजू सैमसन के लिए बने काल , देखें VIDEO

क्रिस गेल के नाम ही आईपीएल में सबसे तेज तीन हजार आईपीएल रन पूरे करने का रिकॉर्ड है। धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने 75 पारियों में यह कारनामा किया था।वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर भारत के केएल राहुल हैं। केएल राहुल ने 80 पारियों में आईपीएल में तीन हजार रन पूरे किए थे।
IPL 2023 CSK vs RR : मैदान पर उतरते ही अश्विन ने रचा इतिहास, बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

जोस बटलर सूची में तीसरे नंबर पर पहुंच गए, क्योंकि उन्होंने 85 पारियों में यह मुकाम हासिल किया । साथ ही बता दें कि डेविड वॉर्नर और फाफ डुप्लेसी ने 945 पारियों में यह कारनामा किया है। बता दें कि आईपीएल में तीन हजार रन बनाने के लिए 100 कम पारियों लेने वाले खिलाड़ियों में केएल राहुल ही अकेले भारतीय हैं। बता दें कि जोस बटलर पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं ।आईपीएल में भी उनका जलवा देखने को मिल रहा है।

Milestone 🔓
3⃣0⃣0⃣0⃣ IPL runs & going strong 💪 💪
Well done, @josbuttler! 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/IgV0ZtiJJA#TATAIPL | #CSKvRR pic.twitter.com/W8h17R9Ezv
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2023

