Samachar Nama
×

IPL 2023 DC vs MI: मुंबई के खिलाफ बल्ले से चमके अक्षर पटेल, छक्के -चौके जड़कर खेली तूफानी पारी

akshar-1-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 16 वें मैच के तहत मुंबई इंडियंस की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से हो रही।इस मुकाबले के तहत दिल्ली के घातक ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने बल्ले से दमदार प्रदर्शन करके दिखाया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए अक्षर पटेल और कप्तान डेविड वॉर्नर ने मैच में अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

IPL 2023 DC vs MI Live: दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को दिया 173 रनों का लक्ष्य, वॉर्नर-अक्षर के अर्धशतक
 


113331111111

डेविड वॉर्नर ने जहां धीमी पारी खेली ।वहीं अक्षर पटेल बहुत ही आक्रामक खेलते नजर आए।अक्षर पटेल ने पहले 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर ख़बर भी लेते नजर आए।अक्षर पटेल टीम के लिए सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ।उन्होंने 25 गेंदों में 54 रन ठोके । यही नहीं इस दौरान अक्षर पटेल ने 4 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए।

DC vs MI: इस स्टार खिलाड़ी ने IPL में किया डेब्यू, भारत को बना चुका है वर्ल्ड चैंपियन

113331111111

 अक्षर पटेल एक मैच विनर खिलाड़ी हैं।वह गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल करने के लिए जाने जाते हैं।मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुश्किल वक्त में अक्षर पटेल ने टीम के लिए  यह अहम पारी खेली। अक्षर पटेल ने कप्तान वॉर्नर के साथ अहम साझेदारी भी की । 

IPL 2023 DC vs MI: पृथ्वी शॉ के फ्लॉप शो पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर किया ट्रोल

113331111111

कप्तान डेविड वॉर्नर ने मुकाबले में 47 गेंदों में छह चौके की मदद से 51 रन की पारी खेली । मुकाबले की बात करें तो डेविड वॉर्नर और अक्षर पटेल की पारी के दम पर ही दिल्ली की टीम बड़ा स्कोर बना सकी। मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिल्टस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। दिल्ली कैपिटल्स 19.4 ओवर में 172 रनों पर जाकर ढेर हो गई।

IPL 2023, DC vs MI Live Score---11111

 

 


 


 

Share this story