Samachar Nama
×

पाक क्रिकेटर रिजवान ने फिर उगला जहर, किया आतंकवाद का समर्थन, हर जगह हो रही थू थू
 

mohammad rizwan

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने ट्विटर या एक्स पर विवादित पोस्ट किया था।दरअसल उन्होंने अपने शतक को गाजा के लोगों को समर्पित किया था। मोहम्मद रिजवान के इस ट्वीट को लेकर आलोचना की जा रही है और कहा जा रहा है कि कहीं ना कहीं उन्होंने आतंकवाद का समर्थन किया है।

देखिए पाकिस्तानी टीम ने हिंदुस्तान में कैसे मनाया शादाब खान का जन्मदिन, हुई जामकर मस्ती



 

Mohammad Rizwan1111.jpg

रिजवान ने लिखा था, "यह (पारी) गाज़ा में हमारे भाई और बहनों के लिए थी। उसके आगे उन्होंने लिखा कि, जीत में योगदान देकर अच्छा लगा। इस जीत का श्रेय पूरी टीम को जाता है, और खासतौर पर अबदुल्ला शफ़ीक और हसन अली को जिन्होंने इसे आसान बना दिया अद्भुत आतिथ्य और समर्थन के लिए हैदराबाद के लोगों का बहुत आभारी हूं।"

अहमदाबाद में पाकिस्तानी टीम है इस आलीशान होटल में, वीडियो में देखें पाकिस्तानी टीम की होटल में मस्ती
 

Mohammad Rizwan PSL--111112

मोहम्मद रिजवान को फैंस आतंकवाद का समर्थक बता रहे हैं।भारतीय मीडिया भी उनकी आलोचना कर रही है कि वह क्रिकेट खेल में धर्म लेकर आ रहे हैं।गौरतलब हो कि इन दिनों  इजरायल और फ़िलिपींस के आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध चल रहा है।

ODI World Cup में कुल 7 बार भिड़ीं हैं भारत VS पाकिस्तान, जानिए यहां हरेक मैच का पूरा हाल 
 

mohammad rizwan takes review without asking babar azam--11111112

हमास ने पहले इजरायल पर हमला किया था, इसके जवाब में इजरायल हमास पर कार्रवाई करते हुए गाजा बंमबारी कर रहा है। रिजवान के ट्वीट को लेकर आईसीसी से कार्रवाई करने की मांग उठी है।हालांकि आईसीसी ने  इस मामले में अपनी चुप्पी अब तोड़ दी है। आईसीसी ने इसके बारे में बयान देते हुए कहा है कि, "यह मुद्दा मैदान के बाहर का है। उनके क्षेत्र में नहीं हैं। यह व्यक्ति और उनके बोर्ड का मामला है।"वनडे विश्व कप 2023 का हिस्सा पाकिस्तान की टीम 14 अक्टबूर को भारत के खिलाफ मैच खेलेगी।

IND vs PAK: टीम इंडिया पर पोस्ट कर पाकिस्तान के पूर्व PM ने ले ली बडी मुसीबत, फैंस ने जमकर सुनाई खरी खोटी
 

Share this story