Samachar Nama
×

ODI World Cup में कुल 7 बार भिड़ीं हैं भारत VS पाकिस्तान, जानिए यहां हरेक मैच का पूरा हाल 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।वनडे विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को भिड़ंत होने वाली है। विश्व कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 7 बार भिड़ंत हुई है।हम यहां उन सात मैचों का हाल आपको बता रहे हैं।

Cricket World Cup 2023 में क्विंटन डी कॉक ने ठोका लगातार दूसरा शतक, बना डाले कई बड़े रिकॉर्ड्स
 

4 मार्च 1992
वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान पहली बार 4 मार्च 1992 को टकराई थीं।मुकाबले में भारत ने 43 रनों से पाकिस्तान को धूल चटाई थी।उस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 49 ओवर में 7 विकेट पर 216 रन बनाए थे वहीं इसके जवाब में पाकिस्‍तान 48.1 ओवर में 173 रन पर सिमट गई थी। 

https://samacharnama.com/
9 मार्च 1996 
 विश्व कप में 9 मार्च 1996 को बैंगलुरु में खेले गए मैच के तहत भारत ने 39 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैच के तहत भी भारत ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 287 रन बनाए थे, वहीं इसके जवाब में पाकिस्तान 9 विकेट पर 248 रन बना सकी। भारत के लिए 93 रन की पारी खेलने वाले नवोजत सिंह सिद्धू प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।


8 जून 1999
विश्व कप में सुपर 4 के मैच के तहत दोनों टीमों के बीच जब टक्कर हुई थी तो भारत ने पाकिस्तान को 47 रनों से हराया था।भारत ने मुकाबले में 6 विकेट पर 227 रन बनाए थे, भारत के तेज गेंदबाज वेंकेटश प्रसाद के पंजे (5 विकेट) के आगे पाकिस्तान की टीम 180 रनों पर ढेर हो गई थी।

IND VS PAK मैच को किया जाए रद्द, नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच खोदने की मिली धमकी
 

https://samacharnama.com/

1 मार्च 2003
भारतऔर पाकिस्तान के बीच सेंचुरियन में मैच खेला गया था, जहां भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान ने भारत के सामने 274 का लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने सचिन तेंदुलकर की 98 रन पारी के दम पर 4 विकेट खोकर हासिल किया था।

30 मार्च 2011

 मोहाली में खेले गए इस सेमीफाइनल मुकाबले में धोनी की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से हराया था।पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 260 रन बना सकी थी। तेंदुलकर ने 85 रन की पारी खेली थी। वहीं जवाब में पाकिस्तान 49.9 ओवर में 231 रन पर ढेर हो गई थी।
15 फरवरी 2015
वनडे विश्व कप 2015 में एडिलेड में खेले गए मैच के तहत भारत ने पाकिस्तान को 76 रन से हराया था। टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 300 रन बनाए थे, इसके जवाब में पाकिस्तान 47 ओवर में 224 रनों पर सिमट गई थी। 107 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।

‘दे लात, दे घूसे’, भारत-अफगानिस्तान मैच के दौरान भिड़े दर्शक, जमकर हुई हाथापाई, देखें वायरल VIDEO
 

https://samacharnama.com/
16 जून 2019
पिछले विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में टक्कर हुई थी।मुकाबले में भारत ने 5 विकेट पर 336 रन बनाए, बारिश की वजह से डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल हुआ और पाकिस्तान को 302 रन का लक्ष्य मिला। लेकिन पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन बना सकी । भारत ने 89 रन से जीत दर्ज की थी और मुकाबले 140 रन की पारी खेलने वाले हिटमैन रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे थे।

https://samacharnama.com/

Share this story