Samachar Nama
×

IND VS PAK मैच को किया जाए रद्द, नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच खोदने की मिली धमकी
 

IND vs PAK: टीम इंडिया पर पोस्ट कर पाकिस्तान के पूर्व PM ने ले ली बडी मुसीबत, फैंस ने जमकर सुनाई खरी खोटी

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर विरोध शुरु हो गया है। गुजरात में आम आदमी पार्टी के विधायक ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने पर पिच खोदने की धमकी दे डाली है। बता दें कि बोटाद से आम आदमी पार्टी के विधायक ने कहा है कि अगर भारत और पाकिस्तान मैच रद्द नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच खोद देगी। बता दें कि भारत और पाकिस्तान का मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।

‘दे लात, दे घूसे’, भारत-अफगानिस्तान मैच के दौरान भिड़े दर्शक, जमकर हुई हाथापाई, देखें वायरल VIDEO
 

ind vs pak-1--1-1-1-11

इस मैच पर संकट के बादल लगातार मंडराते दिख रहे हैं।इससे पहले एक शक्स ने भारत और पाकिस्तान मैच को बंम से उड़ाने की धमकी दी थी। उस आरोपी को गिरफ्तार पुलिस की ओर से कर लिया गया है।लेकिन अब ताजा मामला पार्टी के विधायक है।

पाकिस्तान टीम पहुंची नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद, देखें एक्सक्यूसिव तस्वीरें
 

ind vs sl,live score,india vs sri lanka,ind vs sl live,cricket score,ind vs sl live score,india vs sri lanka live,sl vs ind,ind vs sl live scores,live cricket score,sl vs ind live score,sri lanka vs india live,ind vs pak live score,india vs sl live score,live cricket scores,ind vs sl dream11,sl vs ind dream11,match score,ind vs sl live stream,ind vs sl dream11 team,ind vs sl asia cup live,sl vs ind live,asia cup live score

आप के विधायक उमेश मकवाणा ने वीडियो जारी करते हुए कहा, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को पाकिस्तान का मैच होने जा रहा है। आम आदमी पार्टी इस मैच के खिलाफ है। गुजरात की धरती पर पाकिस्तान की टीम का स्वागत हो रहा है।

Rinku Singh Birthday: धोनी, सचिन, विराट नहीं इस क्रिकेटर को आइडियल मानते हैं रिंकू सिंह, बल्लेबाज ने खुद बताया नाम
 

IND vs PAK1333

यह काफी शर्मनाक है। हमारी मांग है सरकार मैच को रद्द करे। मकवाना ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार राष्ट्रवाद के नाम पर गलत बातें कर रही है।उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल को पत्र लिखकर विरोध जताया है। सीमा पर तनाव रहने के चलते भारत और पाकिस्तान के आपसी संबंध अच्छे नहीं हैं और इसलिए दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट भी नहीं खेली जाती है।

PAK11111

Share this story