पाकिस्तान टीम पहुंची नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद, देखें एक्सक्यूसिव तस्वीरें
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।वनडे विश्व कप 2023 में भारत के खिलाफ मैच खेलने के लिए पाकिस्तानी टीम अहमदाबाद पहुंच गई है।बता दें कि 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा।अहमदाबाद पहुंचने पर शहर के एक फाइव स्टार होटल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत हुआ।

पारंपरिक गुजराती परिधान चनिया चोली में सजी कुछ युवतियां इस दौरान नृत्य कर रही थीं।आसमां से फूल और गुब्बारे उड़ रहे थे।पाकिस्तानी टीम का ऐसा स्वागत कई भारतीय फैंस को रास नहीं आया है और उन्होंने इसके लिए बीसीसीआई पर निशाना साधा है।

भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 का उद्याटन मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच इसी मैदान पर खेला गया था।मौजूदा टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान दोनों ही लय में चल रही हैं। भारत ने अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जहां 6 विकेट से जीत दर्ज की थी,

वहीं इसके बाद अफगानिस्तान को मात देकर 8 विकेट से जीत अपने नाम की।दूसरी ओर पाकिस्तान ने भी टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया था और नीदरलैंड को पहले मैच में करारी मात दी थी। इसके बाद पाकिस्तान ने श्रीलंका को भी बड़े अंतर से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। वनडे विश्व कप के इतिहास में भारत का पाकिस्तान पर पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच विश्व कप में 7 बार आमना -सामना हुआ है, जहां हर बार भारत को जीत मिली है।भारतीय टीम एक बार फिर अजय रिकॉर्ड कायम रखने के लिए मैदान पर उतरेगी।

Touchdown Ahmedabad 🛬
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 11, 2023
📹 Capturing the journey, featuring a surprise in-flight celebration 🤩#CWC23 | #DattKePakistani | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/qxe0mO9p8X
When the crowd in Hyderabad responded to the DJ's sloganeering with "Pakistan jeetega", IT Celliyas labelled the whole crowd 'anti-national.'
— PuNsTeR™ (@Pun_Starr) October 12, 2023
Now Pakistan team is in Ahmedabad and BCCI has organized a grand welcome for them with girls dancing and showering them with flowers.
Is… pic.twitter.com/rZ21k2gb0w

