देखिए पाकिस्तानी टीम ने हिंदुस्तान में कैसे मनाया शादाब खान का जन्मदिन, हुई जामकर मस्ती
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।पाकिस्तान टीम ने शादाब खान का जन्मदिन भारत की धरती पर मनाया। 4 अक्टूबर को शादाब खान ने अपना 25 वां जन्मदिन मनाया पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ होटल में शादाब खान केक काटते हुए नजर आए थे।इस दौरान शादाब खान के साथ साथी खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की थी।

पीसीबी ने तब वीडियो शेयर किया था जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।बता दें कि पाकिस्तान की टीम भारत के दौरे पर करीब 7 साल बाद आई है।विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से हुआ है और पाकिस्तानी टीम भी अब तक अपने दो मैच खेल चुकी है। पाकिस्तान ने अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेला था, जहां उसे जीत मिली थी, वहीं इसके बाद श्रीलंका को मात देने दिए जाने का किया।

पाकिस्तानी टीम के लगातार दो मैच जीतने के बाद हौसले बुलंद हैं।हालांकि अब पाकिस्तानी टीम का सामना भारत से होना है। 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान आमने -सामने होंगी। वैसे वनडे में रिकॉर्ड की बात करें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारत पर भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 134 में से 73 मुकाबलों में जीत पाकिस्तान ने हासिल की है, जबकि 56 मुकाबलों में भारतीय टीम जीत मिली है।

हालांकि जब वनडे विश्व कप की बात आती है तो स्थिति इसके बहुत उलट है।अब तक वनडे विश्व कप में 7 बार दोनों टीमों के बीच टक्कर हुई, जहां हर बार भारत को ही जीत मिली है।पाकिस्तान के लिए यह रिकॉर्ड चिंता की बात है।


