अहमदाबाद में पाकिस्तानी टीम है इस आलीशान होटल में, वीडियो में देखें पाकिस्तानी टीम की होटल में मस्ती
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान की टीम अहमदााबद पहुंच गई है। विश्व कप के शुरुआती दो मैच पाकिस्तान की टीम ने हैदराबाद में खेले थे। हैदराबाद की आलीशान होटल में बाबर आजम की टीम ठहरी थी।अब बीसीसीआई ने अहमदाबाद में भी पाकिस्तानी टीम को एक महंगी और लग्जरी होटल में ठहराया है।अहमदाबाद की फाइव स्टार होटल रिजेंसी में पाकिस्तान टीम को ठहराया गया है।

यह अहमदाबाद की महंगी होटल में से एक है। ख़बरों में आई जानकारी की माने तो इस होटल का एक दिन का और एक रूम का किराया 35,800 रुपए है। होटल में कई सारी सुविधाएं हैं जिससे पाकिस्तानी खिलाड़ियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। पाकिस्तानी खिलाड़ियों की खातिरदारी में बीसीसीआई को कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।अहमदाबाद में ही होटल में पहुंचने पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का जमकर स्वागत हुआ था।इस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी होटल स्टाफ से मिले और उनमें से कई साथ उन्होंने तस्वीरें भी खिंचवाईं।
World Cup 2023 से बाहर हो जाएगा पाकिस्तान, अगले छह दिन Babar Azam की टीम पर भारी

बीसीसीआई ने खुद पाकिस्तान टीम के अहमदाबाद पहुंचने का वीडियो शेयर किया है। बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में महामुकाबला खेला जाएगा।दोनों टीमें जबरदस्त भिड़ंत के लिए तैयार हैं।
ODI World Cup में कुल 7 बार भिड़ीं हैं भारत VS पाकिस्तान, जानिए यहां हरेक मैच का पूरा हाल

बता दें कि विश्व कप में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। वनडे विश्व कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 7 बार आमना -सामना हुआ है और हार बार पाकिस्तान टीम को जीत मिली है। इस बार भी टीम इंडिया अपना अजय रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगी।भारत और पाकिस्तान मैच का इंतेजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।
Touchdown Ahmedabad 🛬
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 11, 2023
📹 Capturing the journey, featuring a surprise in-flight celebration 🤩#CWC23 | #DattKePakistani | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/qxe0mO9p8X


