Miss Universe बनीं Harnaaz Sandhu को खेल जगत ने इस तरह दीं शुभकामनाएं
खेल न्यूज़ डेस्क। भारत की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीता है। हरनाज के मिस यूनिवर्स बनने पर देश भर से उन्हें बधाईयां मिल रही हैं। भारतीय खेल जगत ने भी संधू को मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने पर बधाईयां दी हैं। बता दें कि हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स का ताज पहनने पर भारतीय क्रिकेटर्स हरभजन सिंह और मनदीप सिंह ने बधाई दी है।
AUS को T20 World Cup 2021 का खिताब दिलाने वाले David Warner को मिला बड़ा सम्मान
साथ ही पंजाब किंग्स ने भी हरनाज को शुभकामनाएं दी हैं। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ट्वीट करके हरनाज संधू को बधाई दी । आपको और आपके साथ पूरे पूरे परिवार और आपको दोस्तों को भी बधाई। 21 साल बाद ताज भारत में आ रहा है। आप पर गर्व है।
इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी, इन दो युवाओं की Team India में होगी एंट्री
बता दें कि हरनाज संधू भारत की ओर से यह खिताब जीतने वाली तीसरी महिला हैं । इससे पहले 1994 में सुष्मिता सेन ने ये ताज पहना था । वह ऐसा करने वाले पहली भारतीय बनी थीं । इसके 6 साल बाद सन् 2000 में लारा दत्ता ने इस ताज को जीता था। वहीं 21 साल बाद यानि दो दशकों से ज्यादा समय के बाद हरनाज ने यह ताज अपने नाम किया है।
Miss Universe का खिताब जीतने वाली Harnaaz Sandhu टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की हैं फैन
बता दें कि 21 साल की हरनाज संधू का जन्म सिख परिवार में हुआ है । हरनाज ने अपने टीनेज के दिनों में ही ब्यूटी पेजेंट के हर मंच पर हिस्सा लेना शुरु कर दिया था। 2017 में हरनाज ने मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था । पिछले कुछ समय से वो ग्लैमर्स में काफी एक्टिव दिखाई दे रही हैं। हरनाज मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर भारत का पूरी दुनिया में मान बढ़ाया है।
Congratulations #HarnaazSandhu and everyone in your family and friends.. after 21 yrs crown in back with India.. proud of you.. God bless #MissUniverse2021 #chandigarhdikudi 👏👏👏👏👏 https://t.co/2kQR45ZInN
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 13, 2021
null
Chandigarh's very own daughter brings the 👑 to India after 21 years and winning hearts around the world 🌟
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) December 13, 2021
Congratulations to Harnaaz Sandhu, #MissUniverse2021 Winner 👏#MissUniverse #70thMissUniverse #SaddaPunjab #PunjabKings @HarnaazSandhu03 pic.twitter.com/w0UAv0feSq
Chak de INDIA!!!! @HarnaazSandhu03 lakh lakh Mubaraka 👏🏼👏🏼 You made us so so proud 🙇🏽♂️ #70thMissUniverse #MissUniverse2021
— Mandeep Singh (@mandeeps12) December 13, 2021