Samachar Nama
×

Miss Universe बनीं Harnaaz Sandhu को खेल जगत ने इस तरह दीं शुभकामनाएं
 

 खेल न्यूज़ डेस्क। भारत की  हरनाज संधू ने  मिस यूनिवर्स  2021 का खिताब जीता है। हरनाज के मिस यूनिवर्स बनने पर देश भर से उन्हें बधाईयां मिल रही हैं। भारतीय खेल जगत ने भी  संधू को मिस  यूनिवर्स का खिताब जीतने पर बधाईयां दी हैं।  बता दें  कि    हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स का   ताज    पहनने पर भारतीय क्रिकेटर्स   हरभजन सिंह और मनदीप सिंह ने बधाई दी है।

 AUS को T20 World Cup 2021 का खिताब दिलाने वाले David Warner को मिला बड़ा सम्मान
 


Harnaaz Sandhu

साथ ही    पंजाब किंग्स ने भी    हरनाज को शुभकामनाएं दी हैं। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर    हरभजन सिंह ने ट्वीट करके    हरनाज संधू को बधाई दी ।  आपको और आपके  साथ पूरे पूरे  परिवार   और आपको दोस्तों  को भी  बधाई। 21 साल बाद  ताज  भारत में आ रहा है। आप पर गर्व है।

इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी, इन दो युवाओं की Team India में होगी एंट्री

Harnaaz Sandhu

बता दें कि     हरनाज संधू भारत की ओर से  यह खिताब जीतने वाली  तीसरी महिला हैं । इससे पहले 1994 में  सुष्मिता सेन  ने ये ताज   पहना था । वह ऐसा करने वाले पहली  भारतीय बनी थीं । इसके  6  साल बाद सन् 2000 में लारा दत्ता  ने इस ताज  को  जीता था। वहीं 21 साल  बाद यानि दो दशकों  से ज्यादा  समय के बाद हरनाज ने यह   ताज अपने नाम किया है। 

Miss Universe का खिताब जीतने वाली Harnaaz Sandhu टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की हैं फैन

Harnaaz Sandhu

बता दें कि  21 साल की हरनाज संधू का जन्म    सिख परिवार में हुआ  है । हरनाज ने अपने टीनेज के दिनों में ही ब्यूटी पेजेंट के हर मंच पर हिस्सा लेना शुरु कर दिया था। 2017 में  हरनाज ने मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था । पिछले कुछ समय से वो ग्लैमर्स में काफी एक्टिव दिखाई दे रही हैं। हरनाज मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर भारत का पूरी दुनिया में मान बढ़ाया है।

Harnaaz Sandhu

null

Share this story