AUS को T20 World Cup 2021 का खिताब दिलाने वाले David Warner को मिला बड़ा सम्मान
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। डेविड वॉर्नर ने टी 20 विश्व कप 2021 में तूफानी प्रदर्शन किया था। वॉर्नर टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बल्लेबाज थे। वॉर्नर के प्रदर्शन के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी 20 विश्व कप का खिताब अपने नाम करने का काम किया ।वैसे डेविड वॉर्नर को शानदार प्रदर्शन का अब बड़ा ईनाम मिला है।
इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी, इन दो युवाओं की Team India में होगी एंट्री

डेविड वॉर्नर को आईसीसी ने नवंबर महीने का बेस्ट खिलाड़ी चुना है ।डेविड वॉर्नर ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साऊदी और पाकिस्तान के बल्लेबाज , आबिद अली को मात देकर यह खिताब जीता। बता दें कि डेविड वॉर्नर ने टी 20 विश्व कप 2021 में 48.16 की औसत से 289 रन ठोके थे। टूर्नामेंट में वॉर्नर के बल्ले से 10 छक्के , 32 चौके निकले थे ।
Miss Universe का खिताब जीतने वाली Harnaaz Sandhu टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की हैं फैन

वॉर्नर की पारियों के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार टी 20 विश्व कप जीता था। डेविड वॉर्नर को यह सम्मान मिलना इसलिए भी अहम है क्योंकि टी 20विश्व कप से पहले वॉर्नर खराब प्रदर्शन की वजह से आलोचकों के निशाने पर थे। पिछले महीने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश करने वाले डेविड वॉर्नर का इस महीने भी जलवा जारी है ।
India Tour of South Africa मुश्किल में फंस सकती है Team India, उपकप्तान Rohit Sharma हुए चोटिल

डेविड वॉर्नर ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 94 रनों की पारी खेली। कंगारू टीम को मुकाबले में जीत दिलाने में वॉर्नर की पारी का अहम योगदान रहा। बता दें कि डेविड वॉर्नर के अलावा महिला क्रिकेटरों में वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज को नवंबर का बेस्ट क्रिकेटर चुना गया। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में 57.26 और 49 रन की पारी खेली थी।


