Samachar Nama
×

इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी, इन दो युवाओं की Team India में होगी एंट्री

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज व्हाइटवॉश करने के बाद Team India ने की पाकिस्तान की बराबरी, जानिए दिलचस्प रिकॉर्ड्स

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की  टेस्ट टीम का ऐलान तो कर दिया गया है लेकिन वनडे टीम का ऐलान होना बाकी है । सवाल है कि   वनडे टीम के तहत किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।  इस बीच  भारत के पूर्व    दिग्गज बल्लेबाज   ने बड़ी भविष्यवाणी की है ।

Miss Universe का खिताब जीतने वाली Harnaaz Sandhu टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की हैं फैन


team india --6661111.jpg

उन्होंने दो युवा  खिलाड़ियों का नाम बताया है जिन्हें वनडे टीम में जगह मिलेगी। पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सबा करीम ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते  हुए कहा , अगर टीम इंडिया को  2023   में विश्व कप तैयारी करनी है तो  फिर अभी से  रितुराज गायकवाड़    और वेंकटेश अय्यर  को टीम में शामिल करना होगा ।

India Tour of South Africa मुश्किल में फंस सकती है Team India, उपकप्तान Rohit Sharma हुए चोटिल 

T20 WC चकनाचूर हो गया ‘विराट सपना Team India के T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की रहीं ये 5 बड़ी वजहें

इन खिलाड़ियों पर जब ज्यादा मौके मिलेंगे तो उनका प्रदर्शन निखरकर  आएगा। रोहित और राहुल के बाद गायकवाड़  बैकअप ओपनर हो सकते हैं । दूसरी ओर विजय हजारे ट्रॉफी में पांचवें और छठे नंबर पर   खेलते हुए  वेंकटेश ने खतरनाक खेल दिखाया है। बता दें कि रितुराज  गायकवाड़ शानदार फॉर्म में चल रहे हैं ।  

IND VS SA इस दिन दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी टीम इंडिया, सामने आई बड़ी जानकारी

T20 WC चकनाचूर हो गया ‘विराट सपना Team India के T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की रहीं ये 5 बड़ी वजहें

विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी करते हुए वह लगातार तीन शतक जड़ चुके हैं ।  आईपीएल 2021 के तहत गायकवाड़ ने   16 मैचों  में  636 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप के  हकदार थे । उनके लंबे छक्के लगाने की कला हर किसी को  प्रभावित करती है। वेंकटेश अय्यर ने   आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में तूफानी प्रदर्शन किया था।  उन्होंने 10 मैचों में  370 रन बनाए थे।ये दोनों खिलाड़ी जैसा प्रदर्शन कर रहे हैं। उसके बाद माना जा रहा है कि    दक्षिण अफ्रीका दौरे की वनडे टीम में इन्हें मौका मिल सकता है।

Venkatesh Iyer

Share this story