Miss Universe का खिताब जीतने वाली Harnaaz Sandhu टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की हैं फैन
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। हरनाज सिंधु ने पूरी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाया है । दरअसल उन्होंने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीता है । हरनाज संधू को इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए दुनिया भर से बधाईयां मिल मिल रही हैं।
India Tour of South Africa मुश्किल में फंस सकती है Team India, उपकप्तान Rohit Sharma हुए चोटिल

वैसे आपको बता दें कि मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली हरनाज सिंधू के फेवरिट खिलाड़ी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं। हरनाज बतौर खिलाड़ी विराट कोहली को पसंद करती हैं । साथ ही आपको बता दें कि हरनाज संधू को घुड़सवारी करना पसंद हैं।
IND VS SA इस दिन दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी टीम इंडिया, सामने आई बड़ी जानकारी

सोशल मीडिया पर उनके कई बार घुड़सवारी करते हुए फोटोज सामने आए हैं। बता दें कि एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह घुड़सवारी की शौकीन हैं । वह स्विमिंग करना भी पसंद करती हैं। बता दें कि डिवाइन इन्फो नाम की एक वेबसाइट के मुताबिक मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली हरनाज संधू के पसंदीदा खिलाड़ी विराट कोहली हैं। विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं ।
T20 World Cup में Virat Kohli से क्या बातचीत हुई थी, पाक कप्तान Babar Azam ने दिया अब ये जवाब

विराट के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक हैं। वह टेस्ट में 27 और वनडे में 43 शतक अब तक जड़ चुके हैं। यही वजह है कि विराट कोहली की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। आपको बता दें कि 21 साल की हरनाज का पूरा नाम हरनाज कौर संधु है । वह पंजाब की रहने वाली हैं । उन्होंने 70 वें मिस यूनिवर्स 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व किया ।उन्होंने अन्य देशों से आई मॉडल पीछे छोड़कर खिताब जीता। बता दें कि 21 साल बाद भारत की ओर से मिस यूनिवर्स का खिताब जीता गया और देश के लिए मान बढ़ाने वाली बात है।

nullWHO ARE YOU? #MISSUNIVERSE pic.twitter.com/YUy7x9iTN8
— Miss Universe (@MissUniverse) December 13, 2021

