Samachar Nama
×

T20 World Cup में Virat Kohli से क्‍या बातचीत हुई थी,  पाक कप्तान Babar Azam  ने दिया अब ये जवाब

Virat Kohli

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2021  के ग्रुप मैच में  पाकिस्तान  और भारत के बीच  आमना-सामना हुआ था। मुकाबले में भारतीय टीम को  10 विकेट से हार मिली थी। इस मुकाबले के तहत टॉस के दौरान  भारतीय कप्तान विराट कोहली  और  पाक कप्तान   बाबर आजम के बीच बातचीत हुई थी।

BBI में  Andre Russell ने दिखाया ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का जलवा, 6  गेंदों में ठोके इतने रन -VIDEO
 


Virat Kohli babar azam 66.jpg

बाबर आजम से  जब पूछा गया कि   विराट कोहली से  साथ उस वक्त क्या बात हुई थी और उन्होंने   इस बारे में खुलासा  करने से इनकार कर दिया।  पाकिस्तान  के समा टीवी से बाबर आजम ने कहा , मैंने सभी के   सामने  खुलासा नहीं करूंगा कि  उनसे क्या बातचीत हुई। बता दें कि टी 20 विश्व कप 2021 में  भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला दुबई  में खेला गया था, जहां  टीम इंडिया को करारी हार मिली ।    भारत ने पहले  खेलते हुए  151 रन बनाए थे। टीम इंडिया के लिए मैच में कप्तान  विराट कोहली ने    57 रन की पारी खेली ।

Ashes Series  दूसरे टेस्ट मैच से पहले कंगारू टीम को लगा बड़ा झटका, ये  खिलाड़ी हुआ बाहर 

Virat Kohli babar azam 66.jpg

पाकिस्तान के   ओपनर बल्लेबाज रिजवान   और  बाबर  आजम ने भारतीय गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी थीं और पाकिस्तान ने  10 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था।  पाक कप्तान बाबर आजम  और मोहम्मद रिजवान ने  नाबाद   अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

Pak vs WI पाकिस्तान- वेस्टइंडीज के बीच आज खेला जाएगा पहला T20, जानिए कब-कहां देख सकते हैं LIVE

babar azam

 पाकिस्तान  टीम का टूर्नामेंट में शानदार  प्रदर्शन रहा था और   सुपर 12 राउंड  में अजेय रही थी। बता दें कि   पाकिस्तान  को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा  था।  हार केसाथ ही पाकिस्तान की टीम का खिताबी सपना भी टूट गया था।पाकिस्तान के बाबर आजम  टी 20 विश्व कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।

Mohammad Rizwan and Babar Azam

Share this story