BBI में Andre Russell ने दिखाया ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का जलवा, 6 गेंदों में ठोके इतने रन -VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे रसेल तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं । अब उनका जलवा बिग बैश लीग में देखने को मिल रहा है। बता दें कि रसेल 4 साल बाद बीबीएल का हिस्सा हैं।आखिरी बार साल 2017 में वह खेलते हुए नजर आए थे।
Ashes Series दूसरे टेस्ट मैच से पहले कंगारू टीम को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ बाहर

रसेल ने बीबीएल के एक मैच में मेलबर्न स्टार्स की ओर से 21 गेंदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेली । अपनी इस पारी में रसेल ने 5 छक्के और एक चौका भी जड़ा । मुकाबले में रसेल की पारी के दम पर मेलबर्न स्टार्स ने 152 रनों का लक्ष्य 17 गेंद बाकी रहते हुए हासिल कर लिया। मेलबर्न स्टार्स ने 6 विकेट से जीत अपने नाम की ।
Pak vs WI पाकिस्तान- वेस्टइंडीज के बीच आज खेला जाएगा पहला T20, जानिए कब-कहां देख सकते हैं LIVE

सिडनी थंडर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन बनाए। उनकी ओर से एलेक्स रॉस ने 77 रनों की पारी खेली । वहीं उन्होंने 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से ये रन बनाए। 152 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न की शुरुआत खराब रही थी टीम ने 11 ओवर में 4 विकेट गंवा दिए थे।
कप्तानी छिनने के बाद Virat Kohli क्या BCCI से हैं खफा, जानिए क्यों उठी ये बात

इसके बाद रसेल मैदान में उतरे और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके टीम को जीत दिलाई। मुकाबले में आंद्रे रसेल को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। गौरतलब हो कि रसेल आईपीएल के बड़े खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2022 के लिए केकेआर ने उन्हें रिटेन किया है।कोलकात ने रसेल पर 12 करोड़ की राशि खर्च की है। आईपीएल 2021 के तहत कोलकाता ने फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन टीम खिताब जीत नहीं सकी।

No surprise who's the player of the match!
— 7Cricket (@7Cricket) December 12, 2021
Andre Russell gets it for his 42* (21) 👏@erinvholland | #BBL11 pic.twitter.com/z07afqsNXt

