Samachar Nama
×

 कप्तानी छिनने के बाद Virat Kohli क्या BCCI से हैं खफा, जानिए क्यों उठी ये बात

Virat Kohli t20--111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।   बीसीसीआई ने विराट कोहली से वनडे की कप्तानी छीनकर  रोहित  शर्मा को सौंप दी। विराट  कोहली टी 20 की कप्तानी तो पहले ही  ही छोड़ चुके थे लेकिन वह वनडे और टेस्ट के कप्तान बने रहना चाहते थे लेकिन बीसीसीआई ने उनसे  वनडे की कप्तानी छीन ही ली।

 कप्तानी छिनने के बाद Virat Kohli क्या BCCI से हैं खफा, जानिए क्या उठी ये बात

Virat Kohli

 बोर्ड के  फैसले के बाद माना जा रहा है कि विराट कोहली   खफा हैं क्योंकि वह दक्षिण अफ्रीका जाने वाली  टीम के साथ रविवार को ट्रेनिंग कैंप के लिए  मुंबई में नहीं जुड़े हैं।  बता दें कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए पूरी टीम  मुंबई में एकजुट होने के बाद  अगले तीन दिन तक होटल में ही  क्वारंटाइन में रहेगी।

IND VS SA  Virat Kohli एक कीर्तिमान छूने के नजदीक, हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि

Virat Kohli --6.jpg

टीम इंडिया 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका  दौरे के लिए रवाना होने वाली है। एक रिपोर्ट की माने तो  बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि विराट को स्पष्ट रूप से ट्रेनिंग कैंप के लिए  बताया गया था  , लेकिन वह कैंप में शामिल नहीं हुए हैं । हमें  उम्मीद है कि वह सोमवार को इसमें शामिल होंगे।

13  तारीख Rohit Sharma के लिए 'लकी',  इस दिन रच चुके हैं रचा इतिहास

Virat Kohli --6.jpg

 बता दें कि विराट के अलावा इस कैंप में  रोहित, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर समेत कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। टीम इंडिया  दक्षिण अफ्रीका दौरे पर  26 दिसंबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के हाथों में ही टीम की कप्तानी रहने वाली है।विराट कोहली  पिछले कुछ समय से  अच्छी फॉर्म में नहीं हैं। उन्होंने दो साल से शतक  भी नहीं लगाया है। ऐसे में  दक्षिण अफ्रीका दौरे पर विराटकोहली के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं।

Virat Kohli --6.jpg

Share this story