Samachar Nama
×

IND VS SA  Virat Kohli एक कीर्तिमान छूने के नजदीक, हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि
 

IND vs NZ LIVE, फैंस के लिए ‘विराट’ खबर, दो साल से शतक नहीं लगा सके Virat Kohli, साउथ अफ्रीका दौरे पर इस साल शतक लगाने का आखिरी मौका!

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया इस महीने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी। भारत को अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।   दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट  सीरीज के   दौरान विराट कोहली बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर  सकते हैं। विराट कोहली के पास  अब   पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज और राहुल द्रविड़ को पछाड़ने का  मौका रहने वाला है।

13  तारीख Rohit Sharma के लिए 'लकी',  इस दिन रच चुके हैं रचा इतिहास
 


Virat Kohli

विराट भारत-अफ्रीका के बीच टेस्ट  मैचों में सर्वाधिक रन बनाने   वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं । वह 12 टेस्ट में  59.72 की औसत से 1075 रन बना चुके हैं । विराट  कोहली सीरीज के दौरान सहवाग  और द्रविड़ को   पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच सकते हैं।    वीरेंद्र सहवाग ने   भारत-अफ्रीका के बीच  हुए  टेस्ट मैचों  में 1306 रन बनाए और द्रविड़ ने 1252 रन बनाए।

Rohit Sharma की कप्तानी से बदलेगी Team India की किस्मत, 2022 में जीत पाएगी ICC खिताब

करे कोई और भरे कोई, मैच में दर्ज हुआ Virat Kohli के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड, गलती अंपायर की, भुगतान किया कोहली ने

विराट कोहली  को  उपलब्धि हासिल करने के लिए   सीरीज में  231 रन बनाने होंगे। वहीं तीसरे स्थान पर पहुंचने के लिए 177 रन की जरूरत होगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका की सीरीज में सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सचिन ने अफ्रीका के खिलाफ   25 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 42.46 की औसत से 1741 रन बनाए।

IND VS SA दक्षिण अफ्रीका दौरे पर Ishant Sharma का टेस्ट करियर होगा खत्म,  सामने आई बड़ी वजह

Virat Kohli

सचिन के बाद  पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर  जैक कैलिस हैं जिन्होंने 18 मैचों में 69.36 की औसत से  1734 रन बनाए हैं। वहीं हाशिम अमला तीसरे नंबर पर हैं । उन्होंने 21 मैचों में 1528 रन बनाए।  एबी डीविलियर्स  ने 20 मैचों में 1334  रन  बनाए और वह इस सूची के तहत चौथे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर  विराट कोहली के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं।

Virat Kohli ने बनाया रोहित शर्मा के बाद NZ को निपटाने का प्लान, जानिए यहां

Share this story