Samachar Nama
×

वनडे कप्तान बनने के बाद Rohit Sharma का आया पहला बड़ा बयान, कही बेहद अहम बात

Virat Kohli Rohit Sharma 66.jpeg

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। बीसीसीआई ने हाल ही में विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को  कमान सौंपी है। रोहित शर्मा  के हाथों में अब भारत की वनडे और टी 20 की कप्तानी रहने  वाली है। आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर  रोहित शर्मा   कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

IND VS SA  Virat Kohli एक कीर्तिमान छूने के नजदीक, हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि
 


कप्तान बनने के बाद  रोहित शर्मा     ने बड़ा बयान दिया है। कप्तान बनने के बाद  रोहित शर्मा ने  बीसीसीआई के  एक खास इंटरव्यू में कई बातें कही हैं। बीसीसीआई ने  रोहित शर्मा के इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया है। रोहित का कहना रहा   कि बाहर लोग क्या  बोल रहे हैं । इस बात से   उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है ।  

13  तारीख Rohit Sharma के लिए 'लकी',  इस दिन रच चुके हैं रचा इतिहास

rohit sharma

हिटमैन का मानना है कि टीम का पूरा फोकस  अपना टारगेट  हासिल करने पर होना चाहिए जिसके लिए प्लेयर्स  के बीच मजबूत बॉन्ड बनाने की जरूरत है। रोहित ने कहा कि जब आप टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेलते हैं तो हमेशा आप पर काफी दबाव होता है जो हमेशा रहता है  लोग आपके बारे में पॉजिटिव  और निगेटिव  बातें करते हैं ।

Rohit Sharma की कप्तानी से बदलेगी Team India की किस्मत, 2022 में जीत पाएगी ICC खिताब

rohit sharma

निजी तौर पर क्रिकेटर होने के नाते हैं  अपने   काम पर फोकस  करना  ज्यादा अहम है।रोहित शर्मा ने साथ ही कहा कि टीम को भी यह समझने की जरूरत है कि जब  हम हाई प्रोफाइल  टूर्नामेंट के खेलते हैं तो कई तरह की बातें की जाती हैं। मगर हमें हमेशा उस पर फोकस करना जरूरी है जो हमारे हाथ में है।रोहित शर्मा  का आईपीएल में बतौर शानदार प्रदर्शन रहा और  अब वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट यही सफलता टीम इंडिया के लिए दोहराना चाहेंगे।

rohit sharma t200101

Share this story