Samachar Nama
×

FIFA World Cup में इस खिलाड़ी ने दागे हैं सबसे ज्यादा गोल, टॉप- 5 की लिस्ट में हैं ये दिग्गज
 

5-goal-scorer-in-fifa-world-cup-history

फुटबॉल न्यूज़ डेस्क।। फीफा  विश्व कप 2022 का आगाज होने में चंद दिन ही बाकी रह गए हैं । यह टूर्नामेंट का 22 वां सस्करण हैं । अब तक इस टूर्नामेंट के तहत कई  खिलाड़ियों का जलवा रहा है। वैसे हम यहां फीफा विश्व कप  के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले पांच खिलाड़ियों की बात करने वाले हैं ।

FIFA World Cup 2022 में मेसी , रोनाल्डो समेत इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें, दमदार प्रदर्शन कर मचा सकते हैं धमाल
 

f-1-1111111.JPG

मिरोस्लेव क्लोजे- जर्मनी के दिग्गज फुटबॉलर मिरोस्लेव क्लोजे ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे  ज्यादा गोल दागे हैं ।मिरोस्लेव क्लोजे  ने 24 मैचों में 16 गोल दागे हैं ।2002 से लेकर  2014  तक के चारों विश्व कप में जर्मनी के स्क्वाड का हिस्सा रहे हैं।  

FIFA World Cup 2022 के शुरु होने से पहले पुर्तगाल को बड़ा झटका, क्रिस्टियानो रोनाल्डो की वजह से बढ़ी टेंशन
 

f-1-1111111.JPG

रोनाल्डो -  ब्राजील के महान फुटबॉलर रोनाल्डो इस  सूची में दूसरे नंबर पर हैं । उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में 19 मैचों में 15 गोल दागे हैं । विश्व  कप 1998  में रोनाल्डो ने शानदार  खेल दिखाते हुए  4 गोल दागे थे, 2002 में 8 गोल और इसके बाद  2006 विश्व कप में तीन गोल किए थे।

FIFA World Cup जानिए कब , कौन सी टीम बनी चैंपियन, इस टीम के नाम हैं सबसे ज्यादा खिताब 
 

f-1-1111111.JPG

जर्ड मूलर - जर्मनी के इस  महान फुटबॉलर ने महज दो विश्व कप में  खेलते हुए 14 गोल दाग दिए थे। उन्होंने 1970 विश्व कप में 10  गोल और 1974 में  उन्होंने गोल दागे थे।

f-1-1111111.JPG

जस्ट फोंटेन - फ्रांस के बेहतरीन फुटबॉटर में से एक रहे जस्टन  फोंटेन का भी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन  रहा ।  बेहतरीन स्ट्राइकर  जस्टन फोंटेन ने महज एक विश्व कप में 13 गोल दाग दिए थे, 1958 के विश्वकप  में वह यह कारनामा करते  नजर थे। चोट  की वजह से  उनका करियर 28 साल की उम्र में ही खत्म हो गया था।

f-1-11111111111111111111111

पेले - ब्राजील के महान  फुटबॉरल पेले  का नाम भी  इस लिस्ट में  शामिल हैं, उन्होंने  14 मैचों में 12  गोल  दागे हैं । 1958 विश्व कप में  6 गोल, 1962 और 1966 में एक-एक गोल और 1970  में 4 गोल किए।  इन चार  विश्वकप में से  ब्राजील ने तीन बार ट्रॉफी अपने नाम की थी । ब्राजील को खिताब दिलाने में पेले का योगदान भी रहा था।

Share this story