FIFA World Cup 2022 में मेसी , रोनाल्डो समेत इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें, दमदार प्रदर्शन कर मचा सकते हैं धमाल
फुटबॉल न्यूज़ डेस्क। फीफा विश्व कप 2022 का आगाज 20 नवंबर से होने जा रहा है।कतर की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 18 दिसंबर को खेला जाएगा।वैसे हम यहां उन पांच खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं, जिनके प्रदर्शन पर टूर्नामेंट में सबकी नजरें रहने वाली हैं।

लियानेल मेसी - दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी अर्जेंटीना के अहम खिलाड़ी हैं। फीफा विश्व कप 2022 के शुरु होने से पहले ही लियोनेल मेसी ऐलान कर चुके हैं कि उनके लिए यह आखिरी विश्व कप होगा। अर्जेंटीना ने वैसे तो दो बार खिताब जीता है, लेकिन लियोनेल मेसी बतौर खिलाड़ी ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं।
FIFA World Cup जानिए कब , कौन सी टीम बनी चैंपियन, इस टीम के नाम हैं सबसे ज्यादा खिताब

नेमार - ब्राजील को स्टार फुटबॉलर नेमार से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहने वाली है। टूर्नामेंट में नेमार मार्की खिलाड़ी हैं। वैसे भी वह लय में नजर आ रहे हैं।अब विश्व कप में अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ सकते हैं।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -ंं महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो से पुर्तगाल शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है । मेसी की तरह ही रोनाल्डो के लिए भी यह आखिरी वर्ल्ड कप साबित हो सकता है।रोनाल्डो ने इस टूर्नामेंट में 7 गोल दागे हैं, लेकिन उनके ऊपर पुर्तगाल को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी है।

काइलियन एम्बाप्पे- फीफा विश्व कप 2018 में फ्रांस को चैंपियन बनाने में स्टार खिलाडी़ काइलियन एम्बाप्पे ने बड़ी भूमिका निभाई थी।इस बार कतर में होने वाले टूर्नामेंट के तहत काइलियन एम्बाप्पे प्रदर्शन की छाप छोड़ सकते हैं।

हैरी केन -इंग्लैंड के इस स्टार फुटबॉलर ने साल 2018 में फीफा विश्व कप में गोल्डन बूट का अवॉर्ड जीता था । इसबार भी उनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। विश्व कप मेंअबतक उन्होंने 6 गोल दागे हैं।

